Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बेटे के काफिला की कार से दो बच्चों की मौत के मामले में बृजभूषण ने दिया सफाई, कहा… . 

89 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे और कैसरगंज से पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण के काफिले की कार से हुए हादसे पर प्रतिक्रिया दी है।

बृजभूषण शरण सिंह ने इस हादसे के लिए कार ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है। अपने बेटे को लेकर बृजभूषण ने कहा कि एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी से बेटे करण की गाड़ी 3 किमोमीटर दूर थी। बृजभूषण शरण सिंह रिपब्लिक भारत के कई सवालों से बचते हुए नजर भी आए।

उत्तर प्रदेश के गोंडा में पिछले दिन एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी। ये फॉर्च्यूनर कार करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी। फॉर्च्यूनर के पिछले शीशे पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा हुआ था, जो दर्शाता है कि ये किसी वीआईपी काफिले में शामिल थी। ये कार बृजभूषण शरण सिंह के एक करीबी के नाम पर रजिस्ट्रर्ड है। हालांकि जब हादसे को लेकर बृजभूषण से सवाल पूछा गया तो उन्होंने घटना पर दुख जताया, लेकिन इसके लिए ड्राइवर को जिम्मेदार बताया।

‘मेरे बेटे का काफिला 3 किलोमीटर दूर था’

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे (करण भूषण) का काफिला 3 किलोमीटर दूर था। आप ही फैसला करें और फैसला सुनाएं, उसे अपराधी घोषित करें। बृजभूषण ने बताया कि कार का संतुलन बिगड़ा हुआ था। ये दर्दनाक है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हादसे की जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा।

हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी कार

बताया जाता है कि 29 मई को करण भूषण गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। उसी समय काफिले में चल रही पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच-हुजूरपुर रोड पर छतईपूरवा के पास एक बाइक को टक्कर मार दी। ओवरटेक करते वक्त गाड़ी की टक्कर निदुरा गांव से करनैलगंज बाजार जा रहे दो युवकों की बाइक से हुई। बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। उसके अलावा कार ने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक महिला को भी टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयंकर था कि फॉर्च्यूनर कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे लोग एयरबैग खुलने से बच गए। बाद में वो किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलकर आए और भागते हुए अपनी जान बचाई। हालांकि हादसे में बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक युवकों की पहचान 21 साल के रेहान और 20 साल के शहजाद खान के रूप में हुई। घायल महिला का नाम सीता देवा बताया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़