Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सलेमपुर क्षेत्र में चौपाल व जनसंपर्क कर मांगा रमाशंकर राजभर ने समर्थन

45 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर, देवरिया । इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर ने आज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों व लार,मझौली राज व सलेमपुर नगर पंचायत में चौपाल व जनसम्पर्क कर जन समर्थन मांगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश से भाजपा का सफाया जनता ने तय कर दिया है।अब इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही नौजवानों को हर साल 30 लाख सरकारी नौकरी व रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। किसान भाइयों के लिए खाद व बीज का दाम कम कर उनके फसल का उचित मूल्य दिया जाएगा। महिलाओं को घर चलाने के लिए 1 लाख रुपये सालाना दिया जाएगा। लोगों के बेहतर इलाज के लिए 25 लाख रुपये की व्यवस्था की जाएगी। भाजपा ने देश को महंगाई की आग में ढकेलने का काम किया है।

जनता अब जाति व धर्म से ऊपर उठ कर गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस बार सत्ता परिवर्तन तय है।

इस दौरान पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, मनबोध प्रसाद, कांग्रेस के डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय, दीनदयाल प्रसाद, मार्कण्डेय मिश्र, प्रियंबद कांक्षी, सत्यम पाण्डेय, वशिष्ठ मोदनवाल,उपेन्द्र प्रसाद,मनीष रजक, रामप्रकाश यादव मुन्ना, हरेराम आर्य, निर्भय यादव, सुधाकर गुप्त,भीम सिंह, परवेज आलम,रमाशंकर पटेल,योगेश यादव, गोरख यादव, सुखदेव यादव,हरेराम यादव,मालवीय प्रसाद निर्मल,अनिरुद्ध शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़