Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

3 महिलाओं ने अलग अलग 12 युवकों से की धूमधाम से शादी और फिर जो हुआ वो आपके होश उडा देगी

41 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

यूपी के अलीगढ़ जिले के साकेत कॉलोनी चंपा विहार में दुल्हों को लूटकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हनों और उनके गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गैंग में शामिल 3 महिलाओं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। यह लोग शादी कराने के बहाने लोगों से ठगी करते थे। इन्हें महरावल स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है।

अलीगढ़ के साकेत कालोनी में बीते कुछ दिनों पहले दो अलग-अलग परिवारों में लुटेरों ने अपनी गैंग के लड़कियों की शादी कराई थी। इसके बाद दोनों लुटेरी दुल्हनें एक दो दिन रुककर मौके से फरार हो गई थी। इस दौरान वह अपने साथ जेवर, नकदी और घर का अन्य कीमती सामान ले गई थी। जिसके बाद पीड़ितों ने क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 

शादी रचाकर लोगों से ठगी करने वाले इस गैंग ने साकेत कालोनी चंपा विहार निवासी मानव बंसल की शादी 14 मई को खुर्जा निवासी नेहा से कराई थी। शादी के एक दिन बाद ही लड़की के भाई उसे विदा कराकर ले गए था। जिसके बाद सभी के फोन बंद हो गए थे। 

जांच करने पर पता चला था कि घर से नकदी और कीमती सामान गायब है। दुल्हन के गायब होने से परेशान मानव बंसल को पता चला कि उसके ही मुहल्ले में ही रहने वाला दिनेश भी इस गैंग का शिकार हुआ है। 

दिनेश की शादी भी 16 मई को पूजा नाम की लड़की के साथ हुई थी। अगले दिन वह बाजार घूमने के बहाने निकली और गायब हो गई। इसके बाद पीड़ितों ने क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। 

पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले गैंग के 7 लोग गिरफ्तार किया हैं। इसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। जो दुल्हन बनती थी। इसमें प्रदीप शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी जरगवां थाना रामघाट जिला बुलन्दशहर, दानिश पुत्र चमन निवासी जाकिर नगर, क्वार्सी, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र अतर सिंह निवासी सौदा हबीबपुर, खुर्जा बुलंदशहर, संजू पुत्र निरंजन निवासी तेलिया खुर्जा बुलंदशहर शामिल है।

वहीं महिला अपराधियों में पूजा पत्नी राजकुमार उर्फ राजू निवासी सौदा हबीबपुर, बुलंदशहर, अंजली उर्फ कमलेश पत्नी प्रदीप शर्मा निवासी जरगवां थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर और अनम उर्फ महविश उर्फ नेहा उर्फ सिमरन पत्नी दानिश निवसी जाकिर नगर गली नंबर 14 थाना क्वार्सी शामिल हैं। वहीं पुलिस गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है।

लूट के सामान के साथ मिली नींद की गोलियां

पुलिस को आरोपियों के पास से लूटा गया गले के मोती वाले 2 हार, एक गले का हार पीली धातु, 4 मंगलसूत्र मय पैंडल पीली धातु, एक चैन पीली धातु, जोडी झुमकी पीली धातु, 2 अंगूठी जनानी पीली धातु, एक मर्दाना अंगूठी पीली धातु, तीन जोडी कुण्डल पीली धातु, 1 जोडी कान की बाली पीली धातु, 10 जोडी बिछिया सफेद धातु, 6 जोड़ी पायल (तोडिया) सफेद धातु, एक जनानी घडी एचएमटी कम्पनी पीली धातु, एक जोड़ी पीली धातु कानों के टाप्स, 27200 रुपए, नींद की दवाइयां 12 गोली और 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी

एएसपी अमृत जैन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इन्होंने पूछताछ में इन दोनों घटनाओं के अलावा कई घटनाएं कबूल की हैं। इन घटनाओं का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष्ज्ञ कुमार, उपनिरीक्षक निशांत चौधरी, एसआई राधा पाल, हेड कांस्टेबल रघुराज, महिला कांस्टेबल सोनम और संध्या शामिल रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़