Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 7:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अच्छा पद, अच्छी रुतबेदार महिला, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर की खुदकुशी… एक नहीं कई सवाल खड़े कर रहा है

39 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

अपने पांच साल के मासूम बच्चे को छोड़कर मौत को गले लगाने वाली असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर अवंतिका मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। बुधवार को यूपी के ओरैया में अवंतिका की लाश उनके कमरे में साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली। 

वो पांच साल के बेटे के साथ अजीतमल इलाके के लक्ष्मीनगर मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से किराए पर रह रहीं थी। यहीं से हर रोज अपने दफ्तर भी जाती थीं। अपने 12वीं पास ट्रक ड्राइवर पति से हर दिन होने वाले झगड़े की वजह से वो अलग हुईं। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि अवंतिका काफी मिलनसार थीं और हर किसी से इस तरह मिलतीं, जैसे वो उसे काफी पहले से जानती हों।

बुधवार को जब उनके पड़ोस के लोग अपने रोजमर्रा के काम में लगे थे, तो देखा कि आज अवंतिका मिश्रा ऑफिस जाने के लिए नहीं निकली हैं। बेटा भी बाहर गली में खेल रहा था। 

पड़ोस की महिलाएं हालचाल जानने के लिए पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब कई बार खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। अंदर अवंतिका फंदे से लटकी हुई थीं। 

इश्क में चली गई जान ; MSc करके 12वीं पास ट्रक ड्राइवर से की थी लव मैरिज

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला। अवंतिका के बेटे ने बताया कि मंगलवार शाम को उसके पापा घर आए और मम्मी के साथ उनका झगड़ा हुआ।

अवंतिका की आखिरी पोस्ट में क्या था?

अवंतिका की मौत पर जहां लोग हैरान हैं, वहीं कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। फेसबुक पर उनकी रील हैं, जिनमें वो किसी को टारगेट करते हुए वीडियो बनाती थीं। अपनी आखिरी रील में अवंतिका बेटे के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। 

इसपर कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘ससुराल वाले सोचते हैं कि वो अकेले अपने बेटे को नहीं पाल सकती। जरूरत तो पड़ेगी हमारी, गिड़गिड़ाएगी, रोएगी…। लेकिन मैं अपने बेटे को वो लाइफ दे रही हूं, जो मैं चाहती हूं। हम दोनों साथ हैं, खुश हैं, कहीं ज्यादा पावरफुल हैं और कहीं ज्यादा आजाद हैं।’ 

इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवंतिका का अपने बेटे से बहुत ज्यादा जुड़ाव था। और इसीलिए, उनकी खुदकुशी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अवंतिका ऐसा कदम कैसे उठा सकती हैं।

6 साल पहले की थी अवंतिका ने लव मैरिज

साइंस की स्टूडेंट रहीं अवंतिका मिश्रा के पास एमएससी की डिग्री थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें भारतीय डाक विभाग में असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की नौकरी मिल गई। 

इसी दौरान अवंतिका और गांव के ही रहने सत्यम वाजपेई के बीच दोस्ती हुई और बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गई। सत्यम 12वीं पास हैं और एक ट्रक ड्राइवर के तौर पर नौकरी करते हैं। 

बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे थे। बात जब ज्यादा बढ़ी तो करीब चार महीने पहले अवंतिका अपने पांच साल के बेटे के साथ अलग हो गईं। फिलहाल वो बेटे के साथ लक्ष्मीनगर मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रह रहीं थी।

एक शाम पहले पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा

मंगलवार शाम को भी अवंतिका के पति उनसे मिलने यहां आए थे। उनके बेटे ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच लड़ाई हुई और इसके बाद मम्मी उसे लेकर कमरे में सोने चली गई। सुबह जब वो उठा, तो बाहर खेलने के लिए निकल आया। कुछ देर बाद पता चला कि अवंतिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। 

वहीं, अवंतिका की मां ने अपनी बेटी की मौत के लिए सत्यम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि वो उनकी बेटी को परेशान रखता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सत्यम से भी संपर्क किया जा रहा है। 

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अवंतिका के पास सरकारी नौकरी थी। बेटे को साथ लेकर वो अलग भी रह रहीं थी, फिर खुदकुशी क्यों की?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़