Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बूथ के अंदर तैनात मतदान अधिकारी ले रहा था सेल्फी,  कि बस…. पढिए क्या हुआ आगे…

49 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के लिए हमीरपुर में मतदान अधिकारी के रूप में तैनात एक सहायक शिक्षक को मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि हमीरपुर जिले के मुस्करा विकास खंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय, उमरी के सहायक अध्यापक आशीष कुमार आर्य को श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हमीरपुर के मतदान केंद्र 112 पर मतदान अधिकारी (प्रथम) के रूप में तैनात किया गया था। 

रिनवा ने कहा कि आरोप है कि आर्य ने मतदान के दिन अपने मोबाइल फोन से सेल्फी ली और मतदाताओं की तस्वीरें लीं, जो चुनाव आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

उन्होंने बताया कि इस ”गंभीर उल्लंघन” के कारण हमीरपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आर्य को निलंबित कर दिया है और उन्हें मुस्करा के ब्लॉक संसाधन केंद्र से संबद्ध कर दिया है।

बयान में कहा गया है कि मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को आगाह किया है कि वे चुनाव प्रक्रिया के दौरान आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों से बचें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़