Explore

Search
Close this search box.

Search

31 March 2025 7:59 am

अगर आप भी साइट्स पर खोजते हैं रिश्ता तो हो जाएं सावधान, पढिए इस खबर को

74 पाठकों ने अब तक पढा

 शिव कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना: मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिलाओं को फंसाने और शादी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ऐंठने वाले आरोपी को सराभा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी विपन कुमार निवासी हरिद्वार है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे पुलिस ने रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी विपन कुमार बेहद शातिर शख्स है, जो सोशल साइट्स और मैट्रिमोनियल साइट्स पर ऐसी महिलाओं को ढूंढता था, जो अपने लिए जीवनसाथी की तलाश में रहती थीं। वह उनसे बातचीत कर उन्हें अपनी बातों में उलझा लेता था। वह उन्हें पूरे विश्वास में लेकर उनसे पैसे उधार मांगता था। ऐसा करके आरोपी उनसे लाखों रुपये ठग लेता था। फिर वह उनसे बात करना बंद कर देता था।

पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने कई महिलाओं से ठगी की है और करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

Author:

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।