Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

मोहब्बत बनी जानलेवा… . बाप ने बेरहमी से बेटी को सुला दिया मौत की नींद, गुनाह भी कबूला और वजह बताकर सबको सन्न कर दिया

53 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर से आज एक बड़ी वारदात सामने आई हैं जहा सुबह झूटी शान की खातिर एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को धारदार हथियार से गला रेत कर इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि मृतक युवती ने मोहब्बत करने का गुनाह किया था। खूनी वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिता ने कैमरे पर अपने गुनाह का कबूलनामा करते हुए इज्जत की खातिर बेटी की हत्या करना कबूल किया है। 

दरअसल, घटना मुज़फ्फरनगर जनपद के कोतवाली नई मंडी क्षेत्र के गांव कुकड़ा की है। जहां आज गुरुवार सुबह एक पिता ने झूटी शान की खातिर अपनी 18 वर्षीय बेटी सहनुमा का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ लाश को घर के आंगन में छोड़ आरोपी पिता घटना स्थल से फरार हो गया। पिता के खौफनाक कारनामे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की सुचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती की लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कुकड़ा निवासी शाहिद की 18 वर्षीय बेटी सहनुमा का इस्सोपुर निवासी एक युवक से पिछले कई वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी से अक्सर मोबाइल पर बात करते रहना पिता को नागवार गुजर रहा था। कई बार बेटी को समझने के बाद भी जब युवती पिता की बातों को नजर अंदाज कर आज फिर सुबह अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रह थी तो अचानक पिता की आंख खुल गयी। और फिर क्रोध में आकर शाहिद ने इज्जत की खातिर घर में रखे धारदार हथियार से बेटी की गर्दन पर कई वार कर उसे मौत के घाट उत्तार दिया।

ऑन कैमरा हत्यारोपी पिता ने कहा कि वह लड़का इसतापुर का है। उसके नाम का मुझे नहीं पता लेकिन वह फकीरों में से है। हां मैंने अपनी बेटी की हत्या की है और इसमें किसी का कोई रोल नहीं है, जब उसकी समझ में नहीं आ रही थी और मैं बार-बार उससे दुहाई कर रहा था कि मेरी इज्जत का ख्याल रख मैंने दाढ़ी रख रखी है और तु इस काम को मत कर इंशाल्लाह तेरी शादी भी हो ही जाएगी तो जब समझ में नहीं आई तो क्या करूं, इसने तीन दिन से फोन पर फोन कर रखे थे।

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया यें खाली मौहल्ला नई मंडी क्षेत्र के कूकड़ा में पडता था तो आज सुबह चौकी इंचार्ज कूकड़ा को सूचना प्राप्त हुई की एक पिता द्वारा अपनी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। इसके संबंध में तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं मृतका का के शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु यहां से मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। यहां पर पहुंच कर जब मृतका की मां से बात की गई तो उसने बताया कि मृतका का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के आवेश में आकर इसके पिता ने आज उसकी किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस मौके से सारे एविडेंस कलेक्ट कर रही है बाकी जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे वह आपको अवगत करा दिया जाएगा, अभी उसका पिता मौके से फरार है लेकिन अति शीघ्र उसकी गिरफ्तारी की जाएगी और उससे भी डिटेल में पूछताछ करके घटना का अनावरण किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़