Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 10:39 am

महिला ने रिश्तेदार को बुला देवरानी से पार की सारी हदें, ऐसे हुआ खुलासा

88 पाठकों ने अब तक पढा

विपिन सक्सेना की रिपोर्ट

फिरोजपुर : एक महिला ने अपने रिश्तेदारों को घर बुलाकर अपनी देवरानी का रेप करवा दिया। यह घिनौना मामला कैंट के अड्डा लाल कुर्ती का है। पुलिस को दिए बयानों में पीड़िता ने बताया कि 29 अप्रैल को वह घर में अकेली थी तो उसकी जेठानी गुलशन ने अपनी मां शीला, भाई राजेश्वर और जीजा सलीम को घर बुला लिया। इन सभी ने मिलकर उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली दवा मिला कर पिला दी। जब वह अर्ध बेहोशी की हालत में थी तो गुलशन, राजेश्वर और सलीम उसे कमरे में ले गए जहां उससे मारपीट करते हुए राजेश्वर और सलीम ने उसके साथ रेप किया। 

इसके बाद आरोपी उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर चुप करवाते रहे और उसने उनके भय से अपने पति को कुछ नहीं बताया। अब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां उसने अपने पति और पुलिस को सारी बात बताई। थाना कैंट के एएसआई रमन कुमार ने बताया कि बयानों के आधार पर गुलशन, शीला, राजेश्वर और सलीम के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद उनकी तलाश की जा रही है।

Author:

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।