ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ: फेसबुक से दो छात्रों की हाईस्कूल की दो छात्राओं से दोस्ती हुई। घूमने और रेस्तरां में खाना खाने का प्रोग्राम बना तो एक छात्र अपने पिता की कार लेकर आ गया। छात्राओं को वह कार से घुमाने ले गया, तभी अभिभावकों तक सूचना पहुंच गई। पुलिस ने उनकी तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपित नाबालिग है, लिहाजा उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
बरावन कला निवासी दो सहेलियां हरदोई रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में दसवीं की छात्रा हैं। दोनों की कुछ दिन पहले बरावन कलां निवासी अयान और उसके दोस्त से फेसबुक से दोस्ती हुई थी। बताया जा रहा है कि छात्राओं ने घूमने और रेस्तरां में खाना खाने का प्रोग्राम बनाया तो अयान पिता की कार (यूपी 32 एमबी 1660) लेकर नाबालिग दोस्त के साथ आ गया। दोनों लड़कियां घर से स्कूल के लिए निकलीं, लेकिन पढ़ने नहीं गईं। दोनों दोस्तों के साथ कार से घूमने चली गईं।
अयान को जेल और नाबालिग साथी को बाल सुधार गृह भेजा गया
स्कूल से उनके अभिभावकों के पास फोन गया तो एक लड़की के अभिभावक ने अपहरण का मुकदमा दुबग्गा थाने में दर्ज करवा दिया। छात्राओं के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने छानबीन शुरू की और तीन घंटे के भीतर कार से घूम रहे चारों को दबोच लिया। डीसीपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार ने बताया कि अयान को जेल और उसके नाबालिग साथी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। छात्राओं को उनके घरवालों के हवाले कर दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."