Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

मजदूर दिवस पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों, मनरेगा मजदूरों के अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया

21 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। मजदूर दिवस पर आयोजित असंगठित क्षेत्र के कामगारों, मनरेगा मजदूरों के अधिकारों के प्रति जागरुकता अभियान को लेकर मज़दूर अधिकर मंच ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्षता में ग्राम प्रधान अजय सिंह कुईयां में मनरेगा मजदूरों के साथ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

मंच के संयोजक रामकिशोर चौहान ने कहा कि मनरेगा में न्यूनतम दैनिक मजदूरी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के प्रति कार्य दिवस किया जाय, और वार्षिक कार्य दिवस 100 दिन से बढ़ाकर 250दिन किया जाय। साथ ही ग्रामीण मजदूरों को पूरे साल की उपलब्धता की गारंटी मिले, एवं ठेके पर काम लेकर दस से बारह घंटे काम कराने के बढ़ते चलन पर प्रभावी रोक लगाई जाए।

ग्राम प्रधान अजय सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को उनके आय में वृद्धि हेतु एवं परिवार को सुचारू रूप चलाने हेतु मनरेगा मजदूरों को पूरे साल रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्य क्रम में मुख्य रूप से सुनील, कमिश्नर, रामअवतार, शशि कपूर, बाबूराम, अरुण, सुभाष, देवशरण, बिट्टू, कन्हाया, दीपक कुमार, सुरेंद्र भारती, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री अजय सिंह ने सभी मनरेगा मजदूरों को उन्हें सम्मानित करते हुए मिस्ठान को वितरण किये।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़