इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के गांव जावाडिह के रहने वाले हरिंदर यादव की पुत्री, राधा यादव रॉबर्ट पिटर हाईस्कूल हैदराबाद तेलंगाना में 92.15 % अंक पाकर अपने क्षेत्र वह गांव का नाम की रोशन ।
हरिंदर यादव मूल रूप से भाटपार रानी के गांव जावाडिह के एक साधारण परिवार से हैं। वह अपनी शिक्षा मदन, मोहन ,मालवीय, स्नाकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी से हासिल करने के बाद वह किसी प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी के लिए हैदराबाद चले गए और नौकरी करने लगे। उसके बाद वह अपने बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत ही मेहनत की नौकरी के बाद अपने पूरे परिवार को लेकर हैदराबाद चले गए। वहीं पर अपनी बिटिया, रानी राधा यादव की एडमिशन( रॉबर्ट पिटर हाई स्कूल प्रशांत नगर लंगर हाउस तेलंगाना) में करा दि। इस स्कूल में बच्ची हाई स्कूल में 92.15% अंक प्राप्त कर मां-बाप और क्षेत्र का नाम रोशन कर दी।
धीरे-धीरे जब इसके गांव के लोग जाने की अपने गांव के रहने वाले हरिंद्र यादव की पुत्री राधा यादव ने हैदराबाद तेलंगाना हाई स्कूल में 92.15 % अंक पाकर पास की है तो लोगों ने बधाइयां देना शुरू कर दिया।
वही ग्राम सभा माली छापर की प्रधान पद की प्रत्याशी रही पूनम रावत पति देवेंद्र यादव उर्फ दीवान ने भी बधाइयां दी।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."