सुरेंद्र मिन्हास की रिपोर्ट
चान्दपुर, हिमाचल । गत दिन बिलासपुर नगर के साथ लगते दनोह स्थित कल्याण आश्रम हनुमान टिल्ला में श्री श्री 1008 बाबा कल्याण दास जी महाराज उर्फ काले बाबा की 19 वीं पुण्य तिथि बडे धूम धाम से मनाई गई ।कल्याण ट्रस्ट और स्थानीयमन्दिर कमेटी के सदस्यों ने कल्याण गुरु भगवान की विशाल मूर्ती का पंचामृत स्नान करने के पश्चात पूजा अर्चना की ।
पूजा अर्चना का सारा कार्य मन्दिर पुजारी पण्डित जगदीश शास्त्री ने पूरे विधि विधान से संपन्न करवाया । हवन यज्ञ के बाद सभी भक्तों ने हरे रामा हरे कृष्णा का बाबा जी का प्रिय भजन गाया।
ट्रस्ट सदस्य विजय कुमार, दिनेश शर्मा, सुरेन्द्र मिन्हास, नीरू सहोड, किरण शर्मा, बृजभूषण सैनी, नवज्योति, अशोक सहोड, मीना, चन्द्रावती, कमलेश, हरिपाल, इत्यादी ने पूजा अर्चना में भाग लिया ।
दोपहर दो बजे से शाम तक सैकड़ों काले बाबा शिष्यों और श्रद्धालुओं ने मालपुओं के भंडारे का आनन्द लिया ।