ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक छात्र का दिन-दहाड़े किडनैप करके उसे पीटा गया। बेखौफ बदमाशों ने सरेराड तांडव मचाया। छात्र को जबरन शराब पिलाई गई। इतना पीटा की वह बेसुध हो गया, उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाई और उसे मरा समझकर आरोपी भाग निकले। इस घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है। फिलहाल छात्र की हालत गंभीर है। उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना गांव कुंड बैरियर में हुई। 19 साल का छात्र अंकित गांव पाडला का रहने वाला है। वह रेवाडी ब्रास मार्केट स्थित एक कंप्यूटर सेंटर से कंप्यूटर कोचिंग रहा है। गुरुवार को वह कोचिंग सेंटर गया था।
डरा देने वाला सीसीटीवी फुटेज
सामने आया सीसीटीवी फुटेज हिला देने वाला है। इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोगों ने युवक के कपड़े उतार दिए। उसे लाठियों से पीट रहे हैं। लोगों को पास न आने की चेतावनी दी जा रही है। युवक के आसपास बाइक से घेरा बना दिया गया है। कुछ युवक दूसरी ओर लाठी लेकर खड़े हैं। इसी दौरान तेज रफ्तार कार युवक को रौंदती हुई निकल जाती है।
दोस्त ने पिता का दी सूचना
अंकित के पिता वेदव्रत ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं। वहीं उनका बेटा भी पढ़ाई करता है। उनकी किसी से ऐसी दुश्मनी नहीं है कि वे उनके बेटे के साथ इतनी निर्ममता करें। उन्होंने बताया कि वह काम पर थे तभी उनके फोन अंकित के दोस्त का कॉल आया। उसने बताया कि अंकित का एक्सिडेंट हो गया है, वह बुरी तरह घायल हो गया है। वह सब काम छोड़कर उसकी बताई जगह पर पहुंचे। उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
कार में जबरन डालकर ले गए
वेदव्रत ने बताया कि होश में आने पर उनके बेटे अंकित ने बताया कि वह कोचिंग से लौट रहा था, तभी रास्ते में उसका 2-3 लोगों ने किडनैप कर लिया। उसे जबरन कार में डालकर ले गए। जबरदस्ती शराब पिलाई। उसे कुछ होश नहीं रहा। वह वहां से भागना चाहता था। इस दौरान बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और बीच सड़क उसकी लाठी-डंडों से पीटाई की। वह बेहोश होकर गिर पड़ा तो उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और वहां से भाग निकले।
पुलिस ने जब्त की सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर एक टीम अस्पताल पहुंची और घटना स्थल पर भी जांच की गई। इस दौरान इलाके में लगे सीसीटीवे फुटेज चेक किए गए तो घटना का फुटेज मिला है। मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."