इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित नामांकन कक्ष एवं उसके आसपास के बैरिकेडिंग स्थल का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार देवरिया लोकसभा सीट का मतदान सातवें चरण में होगा, जिसकी अधिसूचना 7 मई 2024 को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 होगी।
15 मई 2024 को आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 17 मई 2024 को नामवापसी की अंतिम तिथि रहेगी। 01 जून 2024 को मतदान होगा तथा 04 जून को मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में देवरिया लोकसभा सीट का नामांकन होगा। डीएम एवं एसपी ने बैरिकेडिंग एवं रुट डायवर्जन के संबन्ध आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीआरओ जेआर चौधरी, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, एसडीएम विपिन द्विवेदी, सीओ संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."