Explore

Search
Close this search box.

Search

20 March 2025 3:31 am

घर और गढ की लड़ाई ; अखिलेश के नामांकन दाखिल करते ही अपर्णा हुई हमलावर

83 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए हैं। 

बृहस्पतिवार को कन्नौज पहुंच कर सपा मुखिया ने अपना नामांकन कर दिया है। वहीं अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव की भी प्रतिक्रिया आ गई है। 

वहीं बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा कि यह घर और गढ़ के बीच की लड़ाई है। सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव को बाहरी बताते हुए हमला बोला है।

बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि लोग BJP को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुके हैं। जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं।

अपर्णा यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया लेकिन उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है। बीजेपी नेत्री ने आगे कहा कि INDI गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए इनके शीर्ष नेतृत्व को उतरना पड़ेगा। अपर्णा यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कोई भी मैदान में उतर जाए, भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

वहीं कन्नौज सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा कि राम गोपाल यादव और उनकी पार्टी जातिवाद, संप्रदायवाद और भाई-भतीजावाद की पाठशाला से निकली है। वे विनाश की राजनीति करते हैं। वे लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार का समर्थन करते हैं। सुब्रत पाठक ने आगे कहा कि यह अंदरूनी और बाहरी लोगों के बीच की लड़ाई है। मैं कन्नौज से हूं और अखिलेश यादव बाहरी हैं। यह उनका ‘गढ़’ है लेकिन यह मेरा ‘घर’ है। यह ‘घर’ और ‘गढ़’ के बीच की लड़ाई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."