इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश में 2 लोकसभा सीटों के साथ ही 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी की 12वीं लिस्ट में देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। वहीं फिरोजाबाद सीट से विश्वदीप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
दोनों सीटों पर सिटिंग सांसदों का टिकट काटा गया है। देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी और फिरोजाबाद से चंद्रसेन जादौन का टिकट काटा गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी भी घोषित किए गए हैं। लखनऊ पूर्वी सीट से ओपी श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है। गैंसड़ी सीट से शैलेंद्र सिंह शैलू, ददरौल से अरविंद सिंह, दुद्धी से श्रवण गोंड को प्रत्याशी बनाया गया है।
ददरौल में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। लखनऊ पूर्वी सीट पर पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होगा। वहीं गैंसड़ी में छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग होनी है। इसके साथ ही दुद्धी सीट पर आखिरी और सातवें चरण 1 जून में मतदान होगा। विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भी 4 जून को आएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."