Explore

Search

November 2, 2024 5:59 am

चारा खाने वाले मछली खा रहे हैं… जो मर्ज़ी हो सो खाइए लेकिन दिखाते क्यों हैं?… तेजस्वी को लपेट लिया राजनाथ सिंह ने

4 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। 

अपने इस वीडियो के बाद तेजस्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर हैं।

अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजद नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला किया है। रविवार को जमुई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बिना उनका नाम लेते हुए कहा कि ‘उन्होंने सोचा होगा कि नवरात्रि के दौरान उनका मछली खाना देखकर दूसरे समुदाय के लोगों को अच्छा लगेगा।’

मछली दिखाकर भावनाओं को आहत किया-राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘आप कुछ भी खा सकते हैं। आप मछली, सूअर, हाथी अथवा घोड़ा खा सकते हैं लेकिन ऐसे समय में जब लोग नवरात्रि का उपवास कर रहे हैं तो आपने उनकी भावनाओं को आहत क्यों किया।’ 

बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर में मछली खाते एक वीडियो शेयर किया। हेलिकॉप्टर में उनके साथ राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी थे। 

इस वीडियो में तेजस्वी यादव बताते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान गर्मी और लू से बचने के लिए खाने में वे अपने साथ क्या-क्या लेकर चलते हैं।

‘चारा खाने वाले लोग अब मछली खा रहे’

रक्षा मंत्री ने कहा कि चारा खाने वाले परिवार के लोग नवरात्र के दौरान हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खाकर क्या संदेश देना चाहते हैं। ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। 

राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के अंत में उपस्थित भीड़ से राजग प्रत्याशी अरुण भारती को भारी मतों से जिताने की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में हमने कहा था कि संसद के दोनों सदनों में जब हमारा पूर्ण बहुमत होगा तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करेंगे। हमने उसे समाप्त कर दिया।

मीसा के बयान पर जाहिर की नाराजगी

मीसा भारती के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को उनके ‘पुराने मित्र’ हैं। 

सिंह ने कहा, ”लालू जी के परिवार के सदस्यों का कहना है कि अगर भाजपा सत्ता से बाहर हो गई तो नरेन्द्र मोदी को जेल भेज दिया जाएगा। मुझे उनकी इस सोच पर दया आती है क्योंकि भाजपा चुनाव जीतने जा रही है।” वहीं भारती ने अपने बयान को मीडिया द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह चुनावी बॉण्ड पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में बोल रही थीं।

कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं