इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया हेतिमपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को विभिन्न जगहों पर समारोहपूर्वक मनाई गई। जिसमें बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया।
बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार यादव ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की ।
वहीं नगर के विभिन्न चौक चौराहों तथा क्षेत्र से आए युवाओं के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।आजादी से पहले देश में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा डॉ. आंबेडकर के निर्देशन में बनाए गए संविधान ने किया।
उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें तो उसे रोकें। किसी के साथ अन्याय न होने दें। इस दौरान शोभा यात्रा में क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Author: News Desk
Kamlesh Kumar Chaudhary