दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कैसरगंज से तीन बार रह चुके सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जरवलरोड बाजार पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख जरवल विपेंद्र प्रताप के आवास पर स्वागत किया गया। फूल-माला और स्वागत सत्कार से अभिभूत सांसद ने कहा कि कैसरगंज की जनता से जन्म जन्मांतर का हमारा नाता है।
सांसद के द्वारा उपस्थित जनसमूह को भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद योगी मोदी जिन्दाबाद के गगनचुंबी उद्घोष के साथ एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया गया। सांसद ने उपस्थित महिलाओं युवाओं एवं अन्य सभी लोगों से मिलकर हाल-चाल पूछा और ब्लॉक प्रमुख विपेंद्र सिंह के द्वारा फूलों की बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
यूपी में बीजेपी ने कुछ सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं और उनके समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अमित शाह रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। जिन सीटों पर बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, उनमें कैसरगंज लोकसभा सीट भी है। यहां बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं और वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
बीजेपी ने अभी तक कैसरगंज लोकसभा सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है। पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद चर्चाएं हैं कि कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी टिकट कट सकता है। टिकट को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी नहीं तय कर पा रही है। महिला पहलवान मुद्दे के बाद बीजेपी की बहुत किरकिरी हुई थी। इसके बाद से बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह से किनारा करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं, बृजभूषण शरण सिंह टिकट को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को कैसरगंज लोकसभा सीट के क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया।
एक्स पर चुनाव प्रचार की तस्वीरें शेयर कीं
बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को अपने एक्स पर चुनाव प्रचार की तस्वीरें शेयर की, जिसमें लिखा…चारों ओर भाजपा ही भाजपा, अबकी बार 400 पार, फिर एकबार मोदी सरकार, तरबगंज की जनता के आज ये जो अपार प्रेम और आशीर्वाद मिला है, उसके लिए आप सभी के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहूंगा।
एक और पोस्ट तस्वीरों के साथ किया और लिखा…इस प्रेम के लिये, इस भरोसे और विश्वास के लिए, इस अपनेपन के लिये। आज संसदीय लोकसभा क्षेत्र विधानसभा कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत जनसंपर्क के दौरान शाहपुर धनावा वासियों का इस अपार प्रेम स्नेह और आशीर्वाद हेतु मन आह्लादित है। हृदय से आभार। घर-घर खिल रहा कमल, 4 जून 400 पार, फिर से मोदी सरकार। इसके अलावा बृजभूषण शरण लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के हरेक पोस्ट को शेयर भी कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."