आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की मां की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए।
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी का मृतका के घर आना जाना था। यह मामला शहर कोतवाली के हरदौली काशीराम कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली दिव्यांग युवती का शहर के ही एक युवक से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
युवक ने प्रेमिका की मां का गला घोंटा
हत्यारा देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। लड़की की मां ने उसे घर आने से मना किया, इससे गुस्साए प्रेमी ने गला दबाकर प्रेमिका की मां की हत्या कर दी और फरार हो गया।
मृतक महिला के बेटे ने बताया कि रइस नाम का लड़का उनके घर आता था। दीदी से उसका लव अफेयर था। उसे घर आने हम मना करते थे पर वह नहीं मानता था। वह पिछले एक साल से घर आ रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शहर के काशीराम कॉलोनी में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची। जांच में पता चला कि एक व्यक्ति का उसके घर आना जाना था। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."