इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया : नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान मे बुधवार को केन्द्र कार्यालय में जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी का सम्मान समारोह एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र देवरिया में मुझे अभूतपूर्व सहयोग यहां के लोगों के द्वारा प्राप्त हुआ वह कहीं और नहीं प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का ब्यवहार बहुत ही सरल एवं सहज रहा है। यहां मिला हुआ स्नेह मुझे जीवन पर्यन्त याद रहेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि श्री तिवारी का ब्यवहार एवं चरित्र बहुत ही उत्तम रहा है इनके द्वारा युवा मण्डलों के सक्रिय करने के साथ, उन्हें मजबूत प्रदान किया।
राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कहा कि युवाओं को उचित मार्गदर्शन के साथ साथ योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में श्री तिवारी का योगदान अतुलनीय है। उक्त अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर देवव्रत पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, शुभम त्रिपाठी, ऋतुराज गुप्ता, शशिभूषण प्रजापति, दीपक पाल, दीपक राव, राहुल मल्ल, शिवम पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला, अमरेंद्र यादव, गरिमा पाण्डेय, अमिता तिवारी, लक्ष्मी मिश्रा, नेहा राव, शाहजहा खातून, कु0 नीरज, कंचन मौर्या, मोनी विश्वकर्मा, विकास तिवारी, विकास यादव, साहू विशाल गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."