Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कुछ भी करवा लो भाई… चाय बनाते सांसद रवि किशन ने क्या कहा ❓ पढिए पूरी खबर

52 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए जुट गए हैं। इस बीच, गोरखपुर सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन चुनाव-प्रचार के दौरान चौराहे पर एक चाय की दुकान में चाय बनाते हुए दिखाई दिए। अदरक कूटते और चाय को पकाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

रवि किशन ने कहा कि जिसने गरीबी देखी है, वही इस देश का हाल समझ सकता है। देश में 80 फीसदी देहात है। हीरे का चम्मच लेकर पैदा होने वाले ये राकुमार क्या जानें। इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े लोग इस भारत को नहीं समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाएगी। एनडीए 400 पार करने जा रही है।

रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं और इस बार भी बीजेपी ने उनको टिकट दिया है। उनके सामने सपा गठबंधन में अखिलेश यादव ने काजल निषाद को टिकट दिया है।

इससे पहले भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा ने काजल निषाद को टिकट दिया था, लेकिन उनको हार मिली थी। अब लोकसभा चुनाव में काजल निषाद गोरखपुर से मैदान में हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़