Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

….अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच ले… मुख्तार की मौत के बाद जेलर को मिली धमकी… . 

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेलर को जान से मारने की धमकी मिली है। 14 सेकंड की बातचीत में अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि “अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच ले।” इस संबंध में जेलर ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की बांदा जिला कारागार में तबीयत बिगड़ गई थी। जिसे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को गाजीपुर ले जाया गया था। जहां अंतिम संस्कार किया गया।

जिला कारागार के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार बीते 29 मार्च की रात 1:37 पर अज्ञात व्यक्ति ने सीयूजी नंबर पर फोन किया। जिसमें उसने कहा कि “अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच ले।”

लगभग 14 सेकंड हुई बातचीत में धमकी देने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन काट दिया। सदर कोतवाली में दिए तहरीर में जेलर ने यह जानकारी दी है। नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

28 मार्च को हुई थी मौत

आपको बता दें बीते 28 मार्च को बांदा जिला कारागार में बंद पांच बार के विधायक माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विपक्षी पार्टियों ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया था।

प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन जेलर को मिली धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़