ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
रायबरेली । एक ही गांव में 7 लोगों की मौत से मातम फैल गया है। जनपद के सलोन क्षेत्र के गांव पूरे दांडी में पिछले दो हफ्ते में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत सात लोगो की रहस्यमय बीमारी से मौत हो गई है।
मरने वाले मृतको की उम्र 50 से 65 के बीच के बताई जा रही है। अचानक हो रही मौतों से गांव मे डर का माहौल है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से जांच की मांग की।
जानकारी के अनुसार, सलोन क्षेत्र के ममुनी ग्राम सभा स्थित पूरे दांडी गांव निवासी वृद्ध जगदीश मौर्य की आठ मार्च को मौत हो गई थी। इस पर सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा की इस मामले की जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा सीएमओ ने मानना है की, किसी गंभीर की बीमारी की वजह से मौत हुई है। फिलाहल मामले की जांच जारी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."