Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रेप के बाद काट डाला गला… . चाचू की हैवानियत सुनकर पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए… .. 

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

चाचू… हां वो पांच साल की मासूम यही कहकर उसे बुलाती थी। अक्सर उसकी गोद में खेलने चली जाती थी। मां-बाप भी उस दरिंदे की उन गंदी निगाहों को नहीं पहचान पाए, जो उनकी मासूम बच्ची पर लगी थीं। होली पर उस मासूम के मन में पिचकारी और रंगों से खेलने के ना जाने कितने सपने रहे होंगे। लेकिन, जिसे वो चाचू कहती थी, उसी हैवान ने उन सपनों को तहस-नहस कर दिया। 

ये कहानी है पांच साल की उस मासूम बच्ची की, जिसके साथ दिल्ली के बवाना इलाके में पहले रेप हुआ और बाद में उसे मार डाला गया। पुलिस ने इस मामले में टोटन लोहार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो करीब 9 साल पहले काम की तलाश में दिल्ली आया था।

5 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत की इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। वहीं पुलिस की जांच में भी कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आई हैं। 

बच्ची के साथ हुए रेप का आरोपी टोटन लोहार काम तलाशने 9 साल पहले दिल्ली आया। बवाना इलाके में बच्ची के माता-पिता एक चाय की दुकान चलाते हैं। टोटन अक्सर वहां चाय पीने जाता था। रोज का ग्राहक था, इसलिए जान-पहचान बढ़ चुकी थी। उसने इस बच्ची को अपने सामने ही खेलते-कूदते देखा। बच्ची भी उससे घुल-मिल गई थी और चाचू कहकर बुलाती थी।

खाली फैक्ट्री में की हैवानियत

पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, होली वाले दिन शाम करीब पांच बजे बच्ची अचानक गायब हो गई। मां-बाप ने आसपास तलाशा, लेकिन नहीं मिली। 

हारकर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो एक फुटेज में आरोपी टोटन बच्ची के साथ जाता हुआ नजर आया। 

फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन की, तो एक फैक्ट्री के अंदर बच्ची की लाश मिली। उसके गले को ब्लेड से काटा गया था। उसके सिर पर ईंट से वार कर कुचला गया था। पुलिस अब टोटल की तलाश में जुट गई।

कोलकाता से दबोचा गया आरोपी

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को शक हुआ कि वो पूर्वा एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल भाग गया है। पुलिस ने एक टीम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा और दूसरी को कोलकाता। 

गाड़ी जैसे ही कोलकाता स्टेशन पहुंची, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और उसे दिल्ली ले आई। पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में उसने उन्हें बहकाने की कोशिश की और कहा कि वो अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए कोलकाता गया था। लेकिन, जब पुलिस ने मौके से मिले सबूत उसके सामने रखे, तो वो टूट गया। 

टोटन ने अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि उसने नशे की हालत में ये सब किया।

पहले से बना रखा था पूरा प्लान?

हालांकि, पुलिस का मानना है कि टोटन ने एक पूरी प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया। उसने बच्ची के साथ रेप करने के लिए होली का दिन चुना, क्योंकि उसे मालूम था कि उस दिन फैक्ट्रियां बंद रहेंगी। वो जानता था कि बच्ची उसे पहचानती है, इसलिए उसने कुछ लालच देकर अपने पास बुलाया। 

इतना ही नहीं, उसने इस घिनौने काम को अंजाम देने के लिए एक खाली फैक्ट्री भी पहले से तलाशकर रखी। टोटन ने बच्ची की हत्या भी इसलिए की, ताकि वो उसके बारे में किसी को ना बता सके। 

ये सारी बातें इशारा करती हैं कि उसने पहले से ही पूरा प्लान बना रखा था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसकी नजर बहुत पहले से इस बच्ची पर थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़