Explore

Search
Close this search box.

Search

31 March 2025 6:27 pm

बीजेपी ले तो चंदा और विपक्षी ने लिया तो ईडी का छापा… जानना चाहते हैं शिवपाल ने ऐसा क्यों कहा? पढिए पूरी खबर

102 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बदायूं: बदायूं से सपा गठबंधन के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे धर्मेंद्र यादव के साथ सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठे लोगों की पार्टी है। अगर बीजेपी किसी से पैसा ले तो वो चंदा होता है। वहीं अगर विपक्ष चंदा ले तो उसके पीछे सीबीआई और ईडी लगा दी जाती है।

शिवपाल सिंह यादव आज बिसौली में आयोजित सपा सम्मेलन में पहुंचे और अपने समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री बाद में शुरूवआत करेंगे, हमने कई महीने पहले कर दी है। अब वो प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उनकी चर्चा होती है और हमारी नहीं होती।

संघमित्रा पर शिवपाल का बयान

शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को बदायूं से चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना पर उन्होंने कहा जनता जैसा चाहेगी वैसा ही किया जाएगा।

संघमित्रा के शिवपाल को चुनाव लड़ाने वाले उनके बयान पर शिवपाल यादव ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्या बड़े नेता हैं। वो लोकदल से जुड़े रहे हैं। संघमित्रा का बीजेपी ने टिकिट काट दिया है, वो मुझे ही चुनाव लड़ाएंगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."