Explore

Search

November 2, 2024 6:48 am

पाई पाई का ऐसे देना होगा हिसाब, इससे अधिक चुनाव में उम्मीदवारों ने किया खर्च तो फिर पढिए क्या होगा उनके साथ ❓

3 Views

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है। सात चरणों में चुनाव होगा। सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें होने के कारण उत्तर प्रदेश में भी 7 चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा। उधर चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 

वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गया है। चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे उम्मीदवार इस बार चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा नहीं खर्च कर सकेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से एक निर्धारित रकम तय कर दी गई है।

इतने रुपए में लड़ना होगा लोकसभा चुनाव

दरअसल देश भर में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ साथ यूपी समेत कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं। जिसके चलते राजनीतिक दल लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका तैयार कर रही है। इसके मद्देनजर आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार 95 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। 

इसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 40 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दे दी हैं।

बैंक के जरिये कर केवल इतना लेनदेन

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि यूपी राज्य के लिए विधानसभा निर्वाचन की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपए और लोकसभा निर्वाचन की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों को 10 हजार से अधिक के सभी लेनदेन बैंक के जरिए करना होगा।

खर्च का रखना होगा पूरा रेकॉर्ड

उम्मीदवार का रिकार्ड अनिवार्य रूप से अपने पास रखना होगा। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों द्वारा प्रत्याशी के साथ रैली या बैठक करने पर उसके खर्च को चुनाव प्रचार में ही जोड़ा जाएगा। 

इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी होने के हफ्ते भर के भीतर स्टार प्रचारकों की लिस्ट मुख्य निर्वाचन अधिकरी और भारत निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

4 जून को आएंगे नतीजे

बता दें, देश का ये महापर्व कुल 7 चरणों में पूरा होगा। यूपी में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट होने के कारण 7 चरणों में चुनाव होना है। 19 अप्रैल को पहले चरण की 8 सीटों पर वोटिंग होंगी। जबकि 26 अप्रैल को दूसरे चरण की 8 सीट पर वोट पड़ेंगे। इसके अलावा तीसरे चरण में 10 सीट के लिए 7 मई को वोटिंग होगी।

चौथे चरण में 13 सीट के लिए 13 मई, पांचवे चरण में 14 सीट के लिए 20 मई, छठे चरण में 14 सीट के लिए 25 मई और सातवें चरण में 13 सीट के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। इसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगे। 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."