जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
बलिया: यूपी सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में तहसील समाधान दिवस है, जिसे सुचारू रूप से चलाया जाता है। शनिवार की बात करें तो बांसडीह तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित था। यहां जमीन विवाद को लेकर अपनी मां के साथ पहुंचे युवक ने खुद को चाकू मार लिया।
घटना को देख डीएम और एसपी के साथ ही सभी आश्चर्य में पड़ गए। एसपी देव रंजन वर्मा ने कूदकर उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। इस बीच युवक घायल हो चुका था। पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थित सामान्य है।
जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा गांव निवासी सनोज गोंड (19 साल) ने दो-तीन लोगों से मिलकर जमीन खरीदी थी। रास्ते और छज्जा का विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत हो रही थी, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत लेकर सनोज अपनी मां के साथ पहुंचा। कहा कि इस बार इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा। अधिकारी कुछ कहते, उससे पहले ही युवक ने चाकू निकालकर खुद पर हमला कर लिया।
कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स ने युवक को पकड़ कर काबू में लिया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचाया गया। चिकत्सकों ने बताया कि युवक को मामूली चोटे लगी है।
युवक ने थाने पर भी किया था बवाल
डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि युवक के बारे में डॉक्टरों से बात हुई। ऐसी कोई खतरनाक स्थिति नहीं है। पीड़ित के इलाज और समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।
एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि युवक का पट्टीदारों के साथ विवाद चल रहा था।
पुलिस प्रशासन भी कई बार मौके पर जाकर दोनों पक्षों से बात कर चुका है। युवक ने थाने पर भी कई बार हंगामा का प्रयास किया है। फिलहाल हर संभव कोशिश कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."