Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

अजब प्रेम की गजब कहानी ; प्यार की आड़ में मौत का खौफनाक खेला

16 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी है। महिला की पहचान पंजाब के जालंधर के दानामंडी निवासी छोटे लाल की पत्नी पूनम के रूप में हुई है।

पूनम हाल ही में अपने बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी रोहताश के साथ भाग गई थी। कुछ दिन तक बिजनौर में अपने प्रेमी के साथ रहने के बाद जब उसने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसके प्रेमी ने अपने जीजा व अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

बिजनौर पुलिस के मुताबिक, 10 मार्च को पूनम का शव मिला था। शरीर से धड़ गायब था। पुलिस ने मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मामले की जांच की और शव की पहचान की। इसके बाद जब पुलिस टीम जालंधर पहुंची तो पता चला कि पूनम कुछ दिन पहले अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर रोहताश नाम के युवक के साथ भाग गई थी । पता चला कि रोहताश और पूनम का पति छोटेलाल दालमंडी में एक साथ काम करते थे। रोहताश ने वहां अपना फर्जी पता दिया था। तलाश करने पर भी वह नहीं मिला।पुलिस ने आरोपी का स्कैच बनवाया । 

जालंधर दालमंडी में कई लोगों से पूछताछ के बाद बिजनौर पुलिस ने आरोपी रोहताश का स्केच तैयार किया। फिर इस स्केच के आधार पर बिजनौर में जांच शुरू की गई. इसी बीच पता चला कि 10 मार्च की सुबह छह बजे दो लोग एक महिला को बाइक से सबलपुर बिटारो के जंगल की ओर ले जाते दिखे थे। इनमें से एक की पहचान रोहताश के रूप में हुई। दूसरा उसका साला था। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ने जंगल में पूनम की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पहचान छुपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर दिया गया

इसी बीच रोहताश का पिता रघुवीर वहां पहुंचा और पहचान छिपाने के लिए पूनम का सिर काट दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके सिर को पॉलिथीन में लपेटकर मालन नदी पुल के नीचे एक गड्ढे में दबा दिया और मौके से भाग गए। इस घटना की सभी कड़ियां जोड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी रोहताश और रघुवीर को गिरफ्तार कर लिया है. जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़