Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीधाम मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो किमी लंबी निकली कलश यात्रा

11 पाठकों ने अब तक पढा

मुकेश राव की रिपोर्ट

देवरिया , बैतालपुर क्षेत्र के खिरहा गांव में स्थित श्रीधाम मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव के अवसर पर गुरुवार को मंदिर परिसर में नव दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में जहां 2151, कन्याओं ने कलश उठाया तो वहीं भारी संख्या में शामिल महिला पुरुष, युवक युवतियां बच्चे, हर- हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान आदि जयघोष के साथ साझवां, बैतालपुर, गोविंदपुर, बरारी, होते हुए बलुआ गांव के पोखरे से यज्ञ आचार्य वैदिक दुर्गेश पांडेय के उपस्थिति में वेद वटुको के वैदिक मंत्रोचार के साथ जल भर यज्ञ मंडप के लिए रवाना हुए।

गाजे बाजे हाथी घोड़े, एक दर्जन रथ साधु संतो की भिंड कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।

यज्ञ संरक्षक श्रीमद् परमहंस स्वामी मधुसूदनाचार्य पुरोहित वैदिक दुर्गेश पांडेय, संयोजक राहुल मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि, सविधि मंडप, प्रतिष्ठा पूजन प्रख्यात राष्ट्र धर्म सेवी वक्ता अखिलेश शांडिल्य का राम कथा आज सायं 3बजे से 6बजे तक अरणी मंथन अग्निस्थापन हरिहरात्मक स्वहाकार 16 मार्च प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महाराज का 21मार्च तक होगा।

यज्ञ की पूर्णाहुति, महाप्रसाद भंडारा 22मार्च को होगा, इस अवसर पर रंजना मणि त्रिपाठी, चंद्रचूड़ मणि त्रिपाठी, सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, प्यूष मिश्र, सुयश मणि, संजय श्रीवस्ताव, अजय विश्वकर्मा, जितेन्द्र मद्देसिया, सुनील मणि, अनिरुद्ध सिंह, कमलेश प्रजापति, अजय पांडेय, हरीश ठाकुर संतोष यादव, मंजू देवी, उर्मिला दिवेद्दी, राजेश गुप्ता, राजन यादव, आदित्य कुशवाहा, अमित यादव आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़