टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ महाराष्ट्र में पहुंच चुकी है। इस बीच, कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पद्माकर वलवी (Padmakar Valvi) ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल उठा लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
मुंबई में राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) और पार्टी नेता अशोक चव्हण (Ashok Chavan) की उपस्थिति में बुधवार को पद्माकर वलवी बीजेपी में शामिल हो गए। उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले दो साल से चल रही थी। आख़िरकार राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के महाराष्ट्र में पहुंचने के दूसरे दिन वह बीजेपी में शामिल हो गए।
नंदुरबार जिले में पद्माकर वलवी की अच्छी पकड़ मानी जाती है। बीजेपी ने अभी तक महाराष्ट्र में लोकसभा उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं की है। वर्तमान सांसद हीना गावित को नंदुरबार से एक और मौका मिलेगा या टिकट कटेगा, इस पर अब चर्चा छिड़ गई है।
कौन है पद्माकर वलवी?
पद्माकर वलवी 2009 में नंदुरबार जिले के शहादा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उन्हें राज्य कैबिनेट में भी शामिल किया गया था। उन पर खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। साथ ही नंदुरबार के संरक्षक मंत्री का पद भी संभाला। लेकिन 2014 में वलवी को हार का सामना करना पड़ा। वह नंदुरबार और उत्तरी महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक थे। उनकी पत्नी जिला परिषद सदस्य हैं।
अभी और लगेगा झटका!
हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा, “जो लोग कांग्रेस में हैं वे अपना भविष्य नहीं देख सकते। कई लोग बीजेपी में आने को तैयार हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, कई और लोग बीजेपी में शामिल होंगे…।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."