Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अबकी क्यों चौंकाया..!! एक दिन पहले ही तो पीएम मोदी ने की थी तारीफ और गद्दी ही छोड़ दी… आइए जानते हैं बीजेपी का महा परिवर्तन… 

76 पाठकों ने अब तक पढा

मोहन द्विवेदी की खास रिपोर्ट

हरियाणा में बीजेपी ने नेतृत्व परिवर्तन कर दिया है। किसी भी राज्य में अचानक CM बदलकर यूं तो बीजेपी पहले भी कई बार चौंका चुकी है लेकिन हरियाणा में बीजेपी द्वारा किया गया परिवर्तन इसलिए ज्यादा चौंकाने वाला है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की थी और रविवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने ही सीएम पद के लिए नायाब सैनी का नाम सुझाया।

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर की बाइक पर रोहतक से गुरुग्राम के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कभी छोटे रोड हुआ करते थे लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। पीएम खट्टर की तारीफ करते हुए कहा था कि आज हरियाणा का भविष्य सीएम खट्टर के नेतृत्व में सुरक्षित है।

इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने भी पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी। इससे पहले जनवरी में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने खट्टर की तारीफ करते हुए ‘बहुत मजबूत आदमी’ बताया था। पीएम ने कहा था कि वे यह तय करते हैं कि सरकारी योजनाओं के फायदे लोगों तक पहुंचें।

द इंडियन एक्सप्रेस ने बीजेपी सूत्रों के हवाले खबर में बताया कि मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि उन्हें हटाने का फैसला पार्टी द्वारा दो टर्म के बाद सीएम बदलने के स्टैंड के तहत लिया गया है। 

बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा कि चुनाव में उतरने से पहले पार्टी नेतृत्व में ताजगी लाना चाहती है। मनोहर लाल खट्टर एक अच्छे संगठनकर्ता, अच्छे प्रशासक और साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति हैं। पार्टी को कोई शिकायत नहीं है लेकिन बीजेपी की कोशिश हमेशा नए चेहरे देने और दूसरे नेताओं को मौका देने की रहती है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की वजह से बदला सीएम

बीजेपी के अंदरूनी लोगों की मानें तो पार्टी राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने के प्रति आश्वस्त है लेकिन उसे चिंता साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की है। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में कोई दिक्कत नहीं है। 

सभी 36 बिरादरियां पीएम मोदी को प्यार करती हैं और उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। उनका मनना है कि राज्य में किसान आंदोलन, पहलवानों का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़