Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

धर्मनगरी चित्रकूट में ‘ब्राह्मण महा सम्मेलन’ में ब्राह्मणों ने समाज को एकता का दिया संदेश

35 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. भगवान श्रीराम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट के सीतापुर स्थित आनन्द रिसार्ट में अखिल भारत ब्राह्मण महा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए और अपनी एकजुटता दिखाई l महासम्मेलन में ब्राह्मणों के हक और अधिकार के विषय में चर्चा की गई l

ब्राह्मण महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिल भारत ब्राह्मण महासभा) ने कहा कि राष्ट्र निर्माण से लेकर धर्म, शिक्षा को आगे बढ़ाने में ब्राह्मणों का एतिहासिक योगदान रहा हैं इसलिए परशुराम, चाणक्य,अटल जी के वंशजों को एकत्रित होना होगा, तभी ब्राह्मण समाज का उत्थान संभव हैं। क्योंकि आजादी के कई वर्षो बाद आज भी ब्राह्मण समाज के लोग कई सरकारी योजनाओं के लाभ से लेकर मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

आज भी हमारा समाज काफ़ी पिछड़ा हुआ हैं जो कहीं न कहीं सत्ता में बैठे लोगों की उदासीनता को जाहिर करता हैं और हमसब का एक न होना यह दूसरे वर्ग के लोगों को जो हमेशा से हमसब हर तरह से अनदेखा करते आया हैं, को फायदा पहुंचाता हैं जबकि हमारे समाज से आने वाले पूर्वजों ने हमेशा राष्ट्र की एकता,अखण्डता व सभी समाज से आने वाले हर वर्ग के लोगों को मदद करने का काम किया हैं l

उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हुए सभी ब्राह्मण समाज के सनातन धर्म के लोगों से अपील करते हुए कहा की किसी भी समाज का उत्थान तभी संभव हैं जब हम और हमारा समाज शिक्षित होंगे क्योंकि जीवन जीने के लिए जल,वायु खाद्य सामाग्री के साथ-साथ शिक्षित होना बहुत जरूरी हैं. किसी भी समाज में गरीबी तभी खत्म होगी जब वह समाज शिक्षित होगा इसके लिए हमसबों को एक होकर अच्छे शिक्षा संस्थान का निर्माण के साथ-साथ युवाओं को रोजगार कैसे मिले इसके लिए भी गहन चर्चा करने की जरूरत हैं. उन्होंने समाज से एकजुट होने, शिक्षा और रोजगार के प्रति ललक दिखाने और राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए आवाज उठाने का आह्वाण किया। इसलिए जबतक हमसब एक होकर गोलबंद नही होगे तबतक हमारा समाज का विकास होना नामुमकिन हैं क्योंकि समाज के विकास व उत्थान के लिए हमें जागरूक होने की आवश्यकता हैं श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेरा प्रयास हैं कि हमारे समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें l

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारत ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) अर्चना नितिन उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मणों को उनके हक और अधिकार से वंचित किया जा रहा है ब्राह्मण समाज के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है जब हमारा समाज एकजुट होगा तभी हमारे समाज को हक और अधिकार मिल सकेंगे ब्राह्मण समाज को आबादी के हिसाब से राजनीति में भागेदारी मिलनी चाहिए जिससे समाज का उत्थान हो सके l

समाज के हक व अधिकार के लिए हमेशा आवाज़ बुलन्द करने वाले पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने ब्राह्मण महा सम्मेलन में शामिल होकर ब्राह्मण समाज के हक और अधिकार के लिए आवाज़ उठाने की बात कही श्री मिश्र ने ब्राह्मण समाज को एकजुट होने पर जोर दिया l

कार्यक्रम संयोजक नितिन उपाध्याय ने सभा को सम्बोधित करते हुए ब्राह्मण समाज को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि जब ब्राह्मण समाज एकजुट होगा तभी हमारे समाज को हक और अधिकार मिल सकेगा वहीं श्री उपाध्याय बुंदेलखंड महोत्सव में ब्लास्ट से मारे गए चार मासूम बच्चों को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर जमकर बरसे l

श्री उपाध्याय ने कहा कि बुंदेलखंड महोत्सव सरकार का कार्यक्रम था जिसके संचालन करता स्थानीय जिलाधिकारी थे लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते चार मासूम बच्चों की ब्लास्ट में मौत हो गई इस मामले में सरकार को जिलाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए एक अन्य लोगों को दोषी ठहराया गया और उनके ऊपर कार्यवाही की गई l

ब्राह्मण महा सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हक और अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद की l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़