ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि वह हर हाल में बिजनौर की नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की और भी कई सीट हैं, जहां पर उनकी पार्टी काफी मजबूत स्थिति में है। वह अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को वहां से चुनाव लड़ायेगें।
इस दौरान चंद्रशेखर इंडी गठबंधन से सीट का ऐलान क किए जाने पर काफी खफा नजर आए उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मिल-जुलकर चुनाव लड़ो और भाजपा को रोको। चंद्रशेखर ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि पता नहीं क्या कारण है कि जो कल उनके साथ थे आज देख लो किसके साथ हैं।
मुझे मौका देने से डर रहे हैं
चंद्रशेखर ने कहा कि वह कल भी खड़े थे और आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे। मुझे मौका देकर देखो, लेकिन एक गरीब का बेटा खड़ा ना हो जाए, इसलिए डर रहे हो। तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले। अगर तुम रोक पाते तो मुझे पैदा भी न होने देते। चंद्रशेखर आजाद अपने दम पर हैं। अपने लोगों के दम पर हैं।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 2022 में भी मैंने कहा था कि मिलकर लड़ो, लेकिन पता नहीं क्या दिक्कत है उन्हें। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में जीत भी उनकी वजह से ही मिली थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."