Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक तरफा प्यार पाने के लिए मेडिकल की छात्रा तांत्रिक के पास पहुंची, बलि के नाम उसके साथ जो हुआ वो सबके लिए सबक है

13 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट

ग्वालियर। प्यार पाना चाहती हो तो ऊंट की बलि देनी होगी…इसके लिए खर्चा आएगा…पैसों का बंदोबस्त करो और तांत्रिक क्रिया के बाद मनोकामना पूरी हो जाएगी…एक तरफा प्यार में पागल मेडिकल की छात्रा एक तांत्रिक के पास गई तो बाबा ने उसे कुछ इस तरह अपने जाल में फंसा लिया।

लड़की बातों में आ भी गई। लाखों रुपए दे भी दिए। बाबा ने और पैसों की डिमांड की लेकिन वह और पैसे न दे पाई फिर बाबा उसके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगा। डरी सहमी लड़की पहले तो चुप रही फिर आखिरकार उसने अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने जैसे कैसे करके पहले तो बाबा को पकड़कर सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र का है। यहां थाटीपुर निवासी मेडिकल की छात्रा एक लड़के से शादी करने की चाह लेकर तांत्रिक के पास पहुंची। थाटीपुर निवासी छात्रा मेडिकल स्टूडेंट है। उसने बताया कि कॉलेज जाते वक्त एक बाबा का विजिटिंग कार्ड उसे मिला था, जिसमें लिखा था कि तंत्र-मंत्र के सम्राट सभी गुरुओं के महागुरु सुल्तान जी सम्राट से किसी भी जटिल समस्या या फिर प्रेम प्रसंग को लेकर उनसे मिले और समस्या का समाधान 100% गारंटी के साथ होगा।

मेडिकल की छात्रा पैसे देने को मान गई तो तांत्रिक ने अपनी तांत्रिक क्रिया शुरू कर दी। दूसरे तांत्रिक ने छात्रा को फोन करके बताया कि काम में कुछ बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके लिए ऊंट की बलि देनी पड़ेगी और कसाई को 40 हजार रुपए देने होंगे। छात्रा ने पैसे दे दिए। फिर दूसरी बार तांत्रिक ने छात्रा से 50 हजार रुपए की मांग की। ऐसे बेवकूफ बनाकर 1 लाख 1 हजार रुपए ले लिए।

तांत्रिक ने और पैसों की डिमांड की फिर छात्रा ने पैसे देने से इंकार कर दिया इसके बाद तांत्रिक उसे डराने लगा और कहा कि अगर बलि देने के लिए रुपये नहीं दिए तो उसके परिवार के सभी लोगों की मौत हो जाएगी। डरी सहमी छात्रा ने जब यह पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो वह भी हैरान रह गए। वे छात्रा के जरिए तांत्रिक तक पहुंचे और उसे पकड़कर सरेराह पिटाई की।

फिलहाल पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक से पूछताछ शुरू कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़