Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 8:30 am

ये क्या हो रहा है❓ एक-एक कर कांग्रेसी ‘हाथ’ में ‘कमल’ थाम रहे हैं…पढिए कितने हुए हाथ से साफ 

81 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में पूर्व विधायक मंतूराम पवार भी शामिल हैं। 

मंतूराम पवार छत्तीसगढ़ के चर्चित नेताओं में से एक हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर में बीजेपी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक चल रही है।

सोमवार को इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के फैसले का उन्होंने स्वागत किया और कहा कि जिन नेताओं ने आज पार्टी की सदस्यता ली है उन सभी को बधाई। 

बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

कौन-कौन से नेता हुए शामिल

सीएम विष्णुदेव साय और किरण सिंहदेव की मौजूदगी में अंतागढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मंतूराम पवार अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

बिलासपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह ने भी कांग्रेस का साथ छोड़कर दिया है। वह भी सोमवार को समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। जनता कांग्रेस से टिकट पर चुनाव लड़ चुके अखिलेश पांडे को भी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."