ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नामी रेस्तरां में खाना खाने के बाद परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गई। परिवार के 5 सदस्यों के मुंह में जलन होने लगी और खून आने लगा। इसे देखकर हड़कंप मच गया। परिवार ने रेस्तंरा पर लापरवाही से पता नहीं क्या खिला देने का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि उन्हें खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के नाम कुछ दिया गया। इसके बाद से उन सब की तबियत बिगड़ गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के नामी रेस्तरां में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के नाम पर परिवार को ड्राई आईस दिया। उसे खाते ही 5 सदस्यों के मुंह में जलन होने लगी और खून आने लगा। आरोप है कि तबियत खराब होने पर रेस्तरां स्टॉफ ने उनकी मदद तक नहीं की।
सभी लोग अस्पताल में भर्ती
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया। उधर, डॉक्टरों ने रिपोर्ट में केमिकल बर्न और पॉइजनिंग बताया है।
रेस्तरां पर जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप में एफआईआर वहीं इस पूरे मामले में खेड़की दौला थाना में रेस्तरां स्टॉफ पर साजिश के तहत जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."