Explore

Search

November 1, 2024 5:55 pm

50 घंटे बाद नगर पंचायत अध्यक्ष से वार्ता के बाद सभासदों का धरना समाप्त

1 Views

मुकेश राव की रिपोर्ट

देवरिया। जनपद के नव सृजित नगरपंचायत बैतालपुर में विकास कार्य के टेंडर न होने व सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर नगर पंचायत के कार्यालय पर सभासद 50 घण्टो से धरने पर बैठे थे। आज नगर पंचायत अध्यक्ष व E O से वार्ता के बाद सभासदों ने धरना समाप्त कर दिया।

जनपद के नव सृजित नगर पंचायत बैतालपुर के निर्वाचित सभासद नगर पंचायत के वार्डो में विकास कार्यो के लिए टेंडर न होने व सफाई कर्मचारियों के 3 माह से वेतन न मिलने कुछ और मांगो को लेकर नगर पंचायत के कार्यालय पर पिछले 50 घण्टो से धरने पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यालय आये और हमारी मांगो को सुने व उसका निस्तारण करें।

आज नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता पासवान व ई ओ अमिताभ त्रिपाठी कार्यालय पहुंचे और सभासदों से वार्ता की जिसके बाद सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान 2 दिवस के अंदर देने व लंबित टेंडर प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्ण करने की बात पर सहमति बनी जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता पासवान ने सभासदों को जूस पिला कर उनका प्रदर्शन समाप्त करवाया।

सरिता पासवान ने कहा कि कुछ समस्याएं थी जिनको दूर कर दिया गया है। साथ ही नया नगर पंचायत होने के कारण कुछ कार्य को शुरू होने में समय लग रहा है। जल्द ही सभी शिकायते दूर कर दी जयेंगी।

धरने पर बैठे सभासद अजय पांडेय ने कहा कि हमारी जो समस्यांए थी उसको दोनों लोगो के सामने रखा गया। हमारी समस्याओं को त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया है। जिसके बाद यह प्रदर्शन हम लोग समाप्त कर रहे है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."