सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
साढ़े तीन महीने तक चली कड़ी लड़ाई के बाद हाल ही में ‘झलक दिखला जा 11’ का समापन हुआ। मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा सहित 5 कंटेस्टेंट्स ने ग्रैंड फिनाले में बेहतरीन परफॉर्म किया और दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। लेकिन मनीषा रानी ने शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
शो जीतने के बाद Manisha Rani ने अपनी जीत अपने फैंस को डेडिकेट किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से एक लाइन है कि हमें अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा अपने फैन्स पर है और देखो उन्होंने मुझे शो जितवा दिया। मैं इसे अपने सभी फैंस को डेडिकेट करना चाहती हूं और आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।’
मनीषा रानी ने उठाई ‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी
शो जीतने के बाद मनीषा के कोरियोग्राफर आशुतोष पवार भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वे सीजन के विनर हैं। उन्होंने फैंस को धन्यवाद दिया और कहा कि अगर वह एक सहायक कोरियोग्राफर बनकर यहां तक आ सकते हैं तो वे भी इसे हासिल भी कर सकते हैं। मनीषा रानी का अनफ़िल्टर्ड स्वभाव और कातिलाना डांस मूव्स उन्हें बाकी के कंटेस्टेंट्स से अलग करता है। बहुत ही कम समय में वह कई लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं।
ग्रैंड फिनाले में सारा अली खान, विजय वर्मा और हुमा कुरेशी जैसे फेमस बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।
‘बिहार की लड़की’ ने सबका दिल जीता
न केवल दर्शक बल्कि जज फराह खान, अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा भी ‘बिहार की लड़की’ से बेहद खुश थे। उनकी जीत की खबर सामने आने के बाद से मनीषा के फैंस भी काफी खुश हैं और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं। वे उस पल को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जब मनीषा टेलीविजन पर ‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी उठाती हैं।
#JhalakDikhhlaJaa11 winner 🏆 #ManishaRani #ManishaRaniInJDJ11
You deserve this your hard work paysoff..HISTORIC WILDCARD WINNER MANISHAhttps://t.co/S93ttzv84e
— Isha Admire ♡ (@TeamIshaAdmire) March 2, 2024
शो के जज थे मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी। ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने इसे होस्ट किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."