संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट. वित्तीय वर्ष के आख़िर माह में सरकारी धन को ठिकाने लगाने की जोरों पर चल रही तैयारी…
जिम्मेदार अधिकारियों व बाबुओं व ठेकेदारों की मिलीभगत से किया जायेगा बड़ा खेल
01मार्च 2024 से 31मार्च 2024 के बीच खाली कर दिए जायेंगे खाते, निकाल लिया जायेगा सारी धनराशि
वित्तीय वर्ष के समापन माह पर खाली कर दिए जायेंगे खाते l
वन विभाग भी नहीं है पीछे, बिना कार्य कराए ही भुगतान करने में अव्वल मारकुंडी रेंज l
वन विभाग द्वारा मारकुंडी रेंज में कराए गए बौना नाली व गड्ढे खोदाई, सुरक्षा खाई, पौध भराई में हुई जमकर धांधली l
वहीं पत्थर खखरी निर्माण, ड्राई चेकडैम निर्माण, बंधी निर्माण संबंधित कार्यों के लिए वन क्षेत्रों में किया गया अवैध खनन।
मजदूरों की मजदूरी उनके खाते में न देकर किया जाता है नक़द भुगतान l
अपने चहेते ठेकेदारों की फर्मों के नाम पर किया जा रहा मजदूरी भुगतान l
क्या ज़िला प्रशासन फर्जी भुगतान रोकने के लिए उठायेगा आवश्यक कदम… या फिर सरकारी धन को ठिकाने लगाने में कामयाब हो जायेंगे जिम्मेदार…
01 मार्च 2024 से 31मार्च 2024 के बीच विभिन्न विभागों पर होने वाले फर्जी भुगतान पर रहेगी पैनी नज़र…
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."