Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज सप्तम अधिवेशन का नियमित तृतीय बैठक

44 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज सप्तम अधिवेशन का नियमित तृतीय बैठक वैश्य गुप्ता समाज सप्तम अधिवेशन का नियमित तृतीय बैठक जोन क्रमांक 3 के ग्राम – धमतरी में 25 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया।
12 से 1 के बीच का समय शुन्य काल का रखा गया था। जिसमें सभी जोन से आए पदाधिकारीयों से समाज को आगे बढ़ाने और सुचारू रूप से चलाने के लिए सुझाव मागा गया। इसमें 18 महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। इसी कड़ी में रायपुर के श्री प्राणेश गुरुगोस्वामी, नीता गुरुगोस्वामी, संतोष गुप्ता, प्रीति गुप्ता एवं अनिल गुप्ता जी ने अपने सुझाव दिए।
भोजन के पश्चात सत्र का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ।
महर्षि कश्यप ऋषि जी की पूजा – अर्चना के बाद श्री राजकुमार गुप्ता जी के द्वारा रचित महर्षि कश्यप ऋषि जी की आरती एवं चालीसा पुस्तक का विमोचन भी किया गया । रचनाकार जी को श्रीफल और साल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वयं राजकुमार गुप्ता जी ने इस आरती और चालीसा की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाले। स्तुति का स्वयं के साथ-साथ सभी को पाठन कराए। ” कसौंधन ” शब्द का अर्थ भी समझाए। वहां उपस्थित सभी लोगों को चालीसा वितरण भी किए और प्रत्येक इकाई के सभी घरों में भी वितरित करने के लिए आग्रह किए।
कार्यक्रम को गति देते हुए कसौंधन कीर्ति पत्रिका के प्रकाशन से संबंधित विषय वस्तु पर चर्चा हुई।

प्रदेश संगठन कोषाध्यक्ष बलौदा निवासी श्री भूपेन्द्र गुप्ता जी ने मुद्राकोष संबंधित अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। सभी जोन के बकाया राशि से अवगत कराए ।जोन क्रमांक 3 का 33000 ₹ बकाया होन की जानकारी दी।

कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज में और अन्य कौन कौन से सम कक्षीय समाज से रिस्ते जोड़े जा सकते हैं। क्या अन्य प्रदेशों में निवासरत समकक्षीय समाज से भी रिस्ता जोड़ा जा सकता है।इस संबंध में भी विस्तार से चर्चा किए। बढ़ते हुए अंतर्जातीय विवाह पर अंकुश लगाने के लिए सुझाव मांगे। Offline विवाह योग्य युवक – युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी राय मांगे।

प्रदेश स्तरीय युवक – युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने में जो आर्थिक व्यय होगा उसमें से 40 प्रतिशत ख़र्च आयोजक जोन और बीस बीस प्रतिशत बाकी के तीनों जोन के द्वारा वहन किया जाएगा।सभी के सहमति से परिचय सम्मेलन भी तय किया गया।

महर्षि कश्यप ऋषि जी की जयंती को भव्य रुप से मनाने की भी चर्चा – परिचर्चा किया गया। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा यह भी जानकारी मिली कि उन्होंने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी से अनुरोध किया है कैलेंडर में महर्षि कश्यप ऋषि जयंती अंकित कराने का कष्ट करें। मंत्री जी ने आश्वासन भी दिए हैं।

मातृशक्ति पदाधिकारी ने कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज का अपना एक ध्वज होने का भी सुझाव दिया। कसौंधन कीर्ति और कसौंधन रत्न सम्मान कुछ वर्षों से पर्याप्त कारणों के चलते नहीं हो पाया। इस वर्ष चारों जोन से तीन – तीन नाम मांगे गए हैं जो गोपनिय रखा जायेगा।इसे बंद लिफाफे में प्रदेश संगठन के पास भेजा जाएगा। इन्हीं 12 में से 3 नाम कसौंधन रत्न के लिए चूने जाएंगे (जो उत्कृष्ट हैं) तथा शेष 9 कसौंधन कीर्ति से सम्मानित किए जाएंगे। कार्यक्रम समापन के पूर्व प्रदेश महासचिव जी ने सभी सदस्यों और पदाधिकारीयों के समक्ष एक प्रश्न रखे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ” लंगर ” शब्द सुनते, बोलते, लिखते और पढ़ते ही सिक्ख समुदाय का बोध हो जाता है ठीक उसी प्रकार कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के लिए क्या होना चाहिए जिससे सुनते , बोलते , लिखते और पढ़ते ही कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज होने का बोध हो जाए।

अंत मे प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने रायपुर गढ़ एवं धमतरी के सभी पदाधिकारीयों, तीनों जोन से आए सभी लोगों को संबोधन किए।

धमतरी इकाई के अध्यक्ष जी के द्वारा आभार प्रकट, कार्यक्रम समापन घोषणा। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़