इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग का शिवेश पाण्डेय को संयोजक,रवि भूषण पाण्डेय रूपम को सहसंयोजक तथा सोशल मीडिया विभाग का शुभम मणि त्रिपाठी को संयोजक,राहुल कुमार व अंकित श्रीवास्तव को सह संयोजक बनाया गया है।इन सभी के मनोनयन के बाद औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने मिठाई खिला शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज का समय आईटी और सोशल मीडिया का है।समाज में आईटी और सोशल मीडिया की विश्वसनीयता बहुत ज्यादे है।मुझे विश्वास है कि ये सभी लोग अपने कार्यो से लोगों के मन मे भाजपा और भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो के प्रति विश्वास को और मजबूत करेंगे तथा जनपद में पार्टी को एक उचाई पर ले जायेंगे।
वही नवनियुक्त आईटी विभाग और सोशल मीडिया विभाग के संयोजक और सह संयोजको ने यह विश्वास दिलाया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करेंगे और पार्टी को और मजबूत करेंगे।
इस दौरान राजेश कुमार मिश्रा,अम्बिकेश पाण्डेय, अक्षय सिंह, रवि पाण्डेय, संजीव राय, कामेश्वर पाण्डेय आदि रहे।
वही इन सभी के मनोनयन पर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक जयप्रकाश निषाद, विधायक शलभ मणि, विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, विधायक दीपक मिश्रा, विधायक सभा कुअंर कुशवाहा, नपाध्यक्ष अलका सिंह, अजय शाही,अजय कुमार दूबे, गंगा कुशवाहा, उषा पासवान, रविन्द्र किशोर कौशल, श्रीनिवास मणि, प्रमोद शाही, महेश मणि, निर्मला गौतम, रामशंकर निषाद, अभिषेक जायसवाल, अजय उपाध्याय, अभिषेक राय अंकुर, सीपी सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."