Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 7:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

मनचले प्रधान पति ने महिला सफाईकर्मी व उसके पति को बेरहमी से पीटा ; कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस ने नहीं लिखी एफ आई आर

17 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के खोही परिक्रमा मार्ग चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत भगनपुर के ग्राम प्रधान पति द्वारा महिला सफाईकर्मी व उसके पति को बेरहमी से मारा पीटा जिसमें पीड़िता ने सदर कोतवाली कर्वी में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई फिर पीड़िता पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है l

सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत भगनपुर में शकुंतला देवी ग्राम प्रधान है और ग्राम प्रधान का पति दिनेश कुमार पटेल गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ही अनुदेशक के पद पर तैनात है लेकिन विद्यालय न जाकर ग्राम प्रधान पति गांव में प्रधानी करता हुआ नज़र आ रहा है वहीं ग्राम पंचायत में उषा देवी सफाईकर्मी के पद पर तैनात है l

पीड़ित महिला सफाईकर्मी ने पुलिस अधीक्षक महोदय को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थिया ग्राम पंचायत भगनपुर में सफाईकर्मी के पद पर तैनात है जो प्रतिदिन अपने पति चंद्रपाल के साथ गांव में साफ़ सफ़ाई का कार्य करती है साफ़ सफ़ाई का बहाना बनाकर ग्राम प्रधान पति दिनेश कुमार पटेल द्वारा मुझे बार बार परेशान किया जाता है और उसके द्वारा गलत नीयत से देखा जाता है जिसका मेरे द्वारा हमेशा विरोध किया जाता रहा है l

पीड़िता द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 26 फ़रवरी 2024को ग्राम प्रधान पति द्वारा मुझे गौशाला में साफ़ सफ़ाई के लिए बुलाया जिसमें मैं अपने पति के साथ गौशाला पहुंची तभी लगभग दोपहर0 2.00बजे ग्राम प्रधान पति दिनेश कुमार पटेल अपने साथ लवलेश कुमार पटेल पुत्र रामकृपाल के साथ गौशाला पहुंचा तो मेरे पति को देखकर आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा और विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की जिसमें पीड़िता द्वारा डायल 112पर फोन किया गया लेकिन फ़ोन नहीं उठा तभी पीड़िता महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 पर सूचना दी और सदर कोतवाली कर्वी में प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की लेकिन सदर कोतवाली पुलिस द्वारा एफ आई आर नहीं दर्ज़ की गई l

पीड़िता ने बताया कि आज़ दिनांक 27फ़रवरी 2024को पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है वहीं अपने विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर पूरे घटना क्रम को बताया और अन्य ग्राम पंचायत में तैनात किए जाने की मांग की। 

वहीं पीड़िता ने बताया कि ग्राम प्रधान पति दिनेश कुमार पटेल की नियत बहुत पहले से खराब थी वह जब भी मुझे देखता तो बुरी नीयत से देखता था जिसका मेरे द्वारा विरोध किया जाता रहा है और सारे घटना क्रम की जानकारी अपने पति से बताती थी लेकिन गांव में तैनात होने के कारण कुछ बोल नहीं पाती थी कई बार ऐसे मामलों के विषय में अपने विभागीय अधिकारियों को मौखिक रूप से बताया था लेकिन ग्राम प्रधान पति की नीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और दिनांक 26फ़रवरी 2024को गौशाला में शायद इसीलिए बुलाया था लेकिन मेरे पति को साथ देखकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज व मारपीट की l

वहीं सफ़ाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफ़ाई कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व मारपीट जैसी घटनाएं आम हो गई है जहां पर सफ़ाईकर्मचारी के साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा अभद्रता की जाती है सफ़ाई कर्मी उषा देवी के साथ घटित हुई घटना बहुत ही निंदनीय है l

सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन को मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी ग्राम प्रधान पति दिनेश कुमार पटेल व लवलेश कुमार पटेल के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करे अन्यथा की स्थिति में सफ़ाई कर्मचारी संघ सांकेतिक धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी l

सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत भगनपुर के मनचले प्रधान पति दिनेश कुमार पटेल द्वारा अपने सहयोगी लवलेश कुमार पटेल के साथ मिलकर महिला सफाईकर्मी के साथ कुछ अलग ही बर्ताव किए जाने के उद्देश्य से गौशाला की साफ़ सफ़ाई के लिए बुलाया गया था प्रधान पति की बुरी नियत महिला सफाईकर्मी भांप गई थी जिसको लेकर ऐसी घटना घटित हो गई इसके बावजूद पुलिस ने एफ आई आर तक नहीं लिखी l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़