Explore

Search

November 2, 2024 4:10 am

राज्य सभा में देंगे भइया भाजपा को साथ… साफ कर दिया राजा भैया ने अपनी स्थिति

4 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

राजा भैया को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी अटकलों पर राजा भैया ने आज खुद विराम लगा दिया है। राजा भैया ने ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया कि राज्‍यसभा चुनाव में वह एनडीए का ही साथ देंगे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल से मुलाकात के बाद से राज्‍यसभा चुनाव में उनके और उनकी पार्टी के एक अन्‍य विधायक के सपा खेमे में जाने की सम्‍भावनाएं जताई जा रही थीं लेकिन आज राजा भैया ने खुद इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

दोनों पार्टीयों की थी राजा भैया पर नजर

बता दें, प्रदेश में में 10 राज्‍यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टीयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 

जानकारी के अनुसार, सपा को दो और बीजेपी ने अपने आठवें और सपा ने अपने तीसरे उम्‍मीदवार को जीताने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। ऐसे में दोनों पार्टीयों के लिए एक-एक वोट का महत्‍व बढ़ गया है। अब इसको मद्दे नजर रखते हुए राजा भैया की जनसत्‍ता दल (लोकतांत्रिक) पर दोनों ही भी दोनों ही पार्टियों की नज़र थी।

आज राजा भैया ने खुद रखी अपनी बात

और इसी बीच सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल और राजा भैया के मुलाकात की खबर सामने आई, जिसके बाद अटकलें और भी तेज हो गईं। हालांकि, उसके अगले ही दिन बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी राजा भैया से मिलने पहुंचे थे। इन सब अटकलों के बीच आज राजा भैया ने खुद क्लियर कर दिया कि राज्‍यसभा चुनाव में वह बीजेपी का साथ देंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."