Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाचार दर्पण परिवार के वरीष्ठ सहयोगी की सुपुत्री ‘रचना’ बंधी ‘राजा’ संग परिणय सूत्र में

52 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा। वरिष्ठ पत्रकार और समाचार दर्पण 24 परिवार के वरिष्ठ सहयोगी आत्माराम त्रिपाठी की सुपुत्री सुश्री रचना की शादी कर्वी(चित्रकूट) तहसील के ग्राम कोरारी निवासी श्री शिवसागर शुक्ल के सुपुत्र राजा संग दिनांक 24 फरवरी 2024 को विधिपूर्वक संपन्न हुई। 

श्री त्रिपाठी के निज ग्राम पचोखर में शादी कार्यक्रम में इलाके के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। वर-वधू को आशीर्वाद देने काफी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं क्षेत्र के पत्रकार, लेखक और समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज किया। 

समाचार दर्पण परिवार के प्रमुख और संपादक अनिल अनूप पूर्व तैयारी के बावजूद शारीरिक अस्वस्थता के कारण इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने वर-वधू को दूरभाष के माध्यम अपनी शुभकामनायें एवं आशीष प्रदान किया।

 

श्री अनूप ने अपने संदेश में भावुक होते हुए कहा कि, हमारे परिवार की एक और बिटिया आज अपनी जिंदगी के सच्चे सफर की ओर अग्रसर हो रही है और इस अलौकिक उत्सव पर मुझे सदेह उपस्थित नहीं होने का आजीवन मलाल रहेगा। बिटिया की विदाई की घड़ी में हर्ष और विरह का मिश्रित अनुभव से मैं वंचित रह गया। बिटिया को भगवान् सदा सुहागन रखे और जिंदगी में धन धान्य पूरी तरह से भरा पूरा रहे हमारी बिटिया का पारिवारिक जीवन। 

समाचार दर्पण परिवार के कार्यकारी संपादक मोहन द्विवेदी, वरिष्ठ उप संपादक संजय सिंह राणा, उप संपादक दुर्गा प्रसाद शुक्ला, टीम हेड चुन्नीलाल प्रधान, समाचार संपादक अंजनी कुमार त्रिपाठी, जम्मू कश्मीर राज्य ब्यूरो प्रभारी अरमान अली, पंजाब ब्यूरो प्रभारी राकेश सूद, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव ठाकुर बख्श सिंह, हरियाणा ब्यूरो प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह, देवरिया ब्यूरो प्रभारी इरफान अली लारी, छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी हरीश चन्द्र गुप्ता, राजस्थान राज्य प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा परिवार के अन्य सहयोगियों ने भी बिटिया को अपने आशीष दिए। 

बिटिया को आशीर्वाद देने आए पूर्व भाजपा सांसद श्री भैरों प्रसाद मिश्रा लल्लू दुबे कांग्रेस जिलाध्यक्ष बांदा प्रेस क्लब बांदा के जिला अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा,अरबिंद श्री वास्तव साथियों सहित एवं प्रेस क्लब नरैनी के महामंत्री संतोष कुमार सोनी हिंदुस्तान समाचार पत्र से श्याम सुन्दर तिवारी मृत्युंजय दीक्षित सुशील कुमार मिश्रा वकील उर्फ मुन्ना धर्मेन्द्र सहित परिजन एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने  नवदंपति को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बिसंडा थानेदार रामरक्षा सिंह, पुरुषोत्तम पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष फोन पर बधाई दी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़