Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 12:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मौत पर भारी पड़ गई जिंदगी : माँ ने नवजात को मरने के लिए नाले की पाइप में फैंक दिया और फरिश्ते ने ऐसे बचा ली जान

29 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

दिल दहला देने वाला मामला यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है। यहां पर बीते शुक्रवार को नवजात बच्ची को मरने के लिए नाले की पाइप में फेंक दिया गया। फेंकने वाले को ये उम्मीद थी की एक या दो घंटे में नवजात की मौत हो जाएगी। लेकिन यहां मौत पर जिंदगी हावी रही। 

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रही मिनाक्षी नाम की महिला नवजात बच्ची के लिए फरिश्ता बनी। मिनाक्षी ने देखा की रिलायंस पेट्रोल पंप के पास नवजात एक नाले के पाइप में फंसी हुई है। मिनाक्षी ने पाइप से बच्ची को निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ लग गई।

बच्ची का चल रहा है इलाज

सूचना मिलते ही मझोला पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्ची को थाने ले आई। इसके बाद पुलिस ने बाल कल्याण की सुपुर्दगी में बच्ची को दे दिया। बाल कल्याण विभाग की टीम ने मासूम को जिला महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां, डॉक्टर्स की देखरेख में बच्ची का इलाज किया जा रहा है। 

इस पूरे घटनाक्रम के दो दिन बाद रविवार दोपहर बाल कल्याण सदसस्य हरिमोहन गुप्ता और बाल कल्याण समिति की सदस्य बबिता विश्नोई महिला चिकित्सालय पहुंचीं और बच्ची का हालचाल जाना।

बच्ची को पाइप से निकाला

हरिमोहन गुप्ता ने बताया की शुक्रवार रात मझोला इलाके के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पाइप के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। तभी वहां से जॉब से फ्री होकर अपने घर जा रही मीनाक्षी नाम की महिला ने उसके रोने की आवाज सुनी और वो वहां रुक गई। फिर बच्ची को पाइप से निकाला। 

इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस बच्ची को बाल कल्याण विभाग के हवाले कर दिया। जिसके बाद बाल कल्याण ने बच्ची को महिला जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। रविवार को बच्ची को देखने के लिए हम लोग आए थे की बच्ची का स्वास्थ्य कैसा है।

शिशु गृह में की जाएगी देखरेख

उन्होंने बताया कि बच्ची बिल्कुल ठीक है और अभी तक इसके माता-पिता का कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि अगर दो माह तक इसके माता-पिता का पता चल जाता है, तो कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा अन्यथा दो माह तक बच्ची को बाल कल्याण विभाग के शिशु गृह में देखरेख की जाएगी। दो माह तक लीगल फ्री करने के बाद बच्ची को एडॉप्शन के लिए दे दिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़