संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। मानिकपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत भौंरी में विकास कार्यों के नाम पर जमकर धांधली देखने को मिल रही है जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव को मिली भगत से सरकारी धन का मनमानी तरीके से बंदरबाट किया जा रहा है विकास कार्यों में सरकारी मानको की अनदेखी कर निर्माण कार्य जा रहे हैं व ठेकेदार की मिली भगत से जमकर कमीशन खोरी की जा रही है वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों की जांच में जमकर लीपापोती की जा रही है ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरी के पैसे अपने खाते में डालकर लाखों रुपए की धांधली की गई है जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम प्रधान को 95(1) (छ)की नोटिस जारी की गई है l
जिला पंचायत राज अधिकारी चित्रकूट के पत्र संख्या 2547 दिनांक 31.10 .2023 एवं अनुस्मारक पत्र संख्या 2784 दिनांक 23.11.2 023 के संदर्भ में जिसके द्वारा निम्न आरोपी के संबंध में कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए औचित्यपूर्ण स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ग्राम पंचायत भौंरी में ई ग्राम स्वराज पोर्टल के परीक्षण में पाया गया कि वर्ष 2022-23 में वेंडर सत्यभामा एजेंसी बैंक खाता संख्या इंडियन बैंक 7053676384 में रुपए 0789889.00 एवं वर्ष 2023 24 में रुपए 01,27992.00 कुल रूपए 917881.00रूपए ग्राम प्रधान ने मजदूरी के पैसे को मजदूरों के खाते में डालकर अपने स्वयं के खाते में डालकर निकाल लिया है l
जबकि ज़िला पंचायत राज अधिकारी चित्रकूट के पत्र संख्या 46 दिनांक 06.04.2023 में साफ़ तौर पर निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में मजदूरी करने वाले मजदूरों की मजदूरी उनके खाते में ही डाली जाए लेकिन ग्राम प्रधानों द्वारा अपने खाते में मजदूरी भुगतान कर बड़ा बंदरबाट किया जा रहा है l
उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यालय जिलाधिकारी चित्रकूट के पत्रांक संख्या 2913 दिनांक 07.12.2023 को ग्राम प्रधान भौंरी श्रीमती सत्यभामा को उ.प्र.पंचायतीराज अधिनियम 1947की धारा 95(1)(छ) की नोटिस जारी की गई है और 22 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं l
ग्राम पंचायत भौंरी में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा खूब धांधली की गई है जिसमें मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का मनमाने तरीके बंदरबाट किया गया है l
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत भौंरी में कराए गए विकास कार्यों व ग्राम प्रधान द्वारा अपने खाते में मजदूरी भुगतान करने वाले मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा या फिर ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करते हुए ऐसे ही मजदूरी भुगतान के पैसे को अपने खाते में डलवाकर ऐसे ही शासकीय धन का बंदरबाट करती रहेगी l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."