Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 11:08 am

आखिर ऐसा क्या हुआ कि भाजपा के अपने ही विधायक अपनी सरकार को ही दे रहे हैं धमकी? पढिए पूरी खबर

73 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक ने इस्तीफा देने तक की बात कह दी। यह बात भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कही है।

दरअसल मंगलवार को विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन रेत के अवैध उत्खनन पर चर्चा चल रही थी। विधानसभा के बजट सत्र में रेत के अवैध खनन पर चर्चा के दौरान मंत्री द्वारा इनकार किए जाने पर बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने इस्तीफा देने की चुनौती दे डाली है।

धर्मजीत सिंह ने कहा है कि अभी हेलीकॉप्टर मंगा लें और मेरे साथ चलें। अगर 200 पोकलेन घाट में नहीं मिले तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।

धर्मजीत सिंह ने पूर्व की भूपेश बघेल सरकार पर भी आरोप लगाए हैं। धर्मजीत सिंह का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार ने रेट में बड़ा खेल किया है। अब इसे बाहुबलियों से वापस लेकर पहले की तरह पंचायत को देने की जरूरत है।

धर्मजीत सिंह ने सदन में मंत्री से मांग की कि वह घोषणा करें कि लगातार 15 दिनों तक हर घाट में चेकिंग और कार्रवाई की जाएगी। केवल जुर्माना लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। रेत माफियाओं की दादागिरी खत्म होनी चाहिए। इस पर मंत्री ने आगामी 15 दिनों तक लगातार चेकिंग और कार्रवाई सुनिश्चित करने की घोषणा की है।

विधानसभा सत्र के 11 दिन मंगलवार को रेट के अवैध उत्खनन और परिवहन के साथ माफियाओं की दादागिरी का मसला विधानसभा में गूंजा है। विधानसभा सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने इस पर चिंता जताते हुए कड़ी कार्रवाई का दबाव भी बनाया। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में रेत माफिया की मनमानी और नियमों को ताक पर रखकर सरकारी अमले को भी डराने धमकाने का मामला उछाला है।

सदस्यों ने कहा है कि माफिया तो अवैध परिवहन का रेट ले जा रहे हैं लेकिन ग्रामीणों को परेशान कर जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."