आनंद शर्मा की रिपोर्ट
अजमेर : राजस्थान के अजमेर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि 16 फ़रवरी 2020 को उसका निकाह हुआ था। उसने बताया कि लोहा खान टेंपो स्टैंड जेलर साहब वाली गली में रहने वाले युवक से मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह हुआ। महिला का आरोप है कि उसके पति फैंसी स्टोर खोलने के लिए रुपए की डिमांड करने लगे थे। रुपए की डिमांड पूरी नहीं करने पर मारपीट किया करते थे।
एसपी के सामने रखी गुहार
पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई मुस्लिम महिला ने तीन तलाक मामले में सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके ससुराल पक्ष में ससुर और जेठ द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही उसके पति से कहकर उसे तीन तलाक दिलवा दिया गया, जिसके कारण महिला परेशान रही।
ज्ञापन सौंप कर की कार्यवाही की मांग
महिला ने बताया कि उसने इस संदर्भ में सिविल लाइंस थाने और महिला थाने में भी शिकायत दी ,लेकिन दोनों ही जगह उसकी सुनवाई नहीं की गई। आज महिला ने न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."