Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

40 बच्चों के कुकर्म का शिकार होने की बात तब खुली जब 14 वर्षीय मासूम को काट डाला…दिल कांप उठता है

23 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

नागौर/जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले में 14 वर्षीय किशोर के अपहरण और हत्या की वारदात में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हत्या के आरोप में नागौर की कोतवाली पुलिस ने रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खान को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी रसूल के साथ नागौर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नाबालिग बच्चों के साथ गंदी हरकतें और कुकर्म करते हैं।

महंगे गिफ्ट का लालच देकर यह गिरोह 10 से 15 साल के बच्चों को अपने जाल में फंसाता है। 14 वर्षीय यश नायक भी इसी गिरोह के जाल में फंसा हुआ था। जानकारी में आया है कि ऐसे करीब 40 नाबालिग उस गिरोह में फंसे हुए हैं।

महिलाओं के वेश धारण कर अश्लील हरकतें

जिस गिरोह के बारे में जानकारी मिली है, उसमें बबलू खान के साथ कई लोग शामिल है। वे लोग महिलाओं का वेश धारण करके उनके जैसा बर्ताव करते हैं।

यह पूरा गिरोह अनैतिक संबंधों के घिनौने खेल में लिप्त है। 14 वर्षीय बालक यश राज पिछले साल मार्च में इस गिरोह के संपर्क में आया था। धीरे धीरे अन्य बच्चों की तरह यश राज भी उनके जाल में फंसता चला गया। वे लोग जब मर्जी आए बालकों को बुलाते थे। घर में अश्लील हरकते करने के साथ अनैतिक संबंध भी बनाते थे। कई बार घूमने के बहाने बाहर ले जाते थे और वहां पर भी गंदी हरकतें करते थे। इस गिरोह के कुछ सदस्यों के ऐसे फोटोग्राफ भी सामने आए हैं जिनमें वे महिलाओं के कपड़े पहनकर उन्हीं की तरह बर्ताव करते नजर आ रहे हैं।

फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर करते थे कुकर्म

अनैतिक कार्यों में लिप्त यह गिरोह बालकों के साथ अवैध संबंध बनाने के फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। इन अश्लील वीडियो की आड़ में वे बच्चों के साथ जबरन संबंध बनाने थे। अगर कोई बालक उनके चंगुल से निकलना भी चाहे तो निकल नहीं पाते थे कि बबलू खान और उसके अन्य साथी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। ये अमूमन गरीब और निम्न वर्ग के परिवारों के बच्चों को शिकार बनाते थे।

पुलिस ने इस गिरोह के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया है जिनमें महेंद्र नायक, कुशाल, सिकंदर घोसी, मनोहर लाल, निखिल माली, अमृतलाल मेघवाल और सुनील नायक शामिल है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

19 जनवरी को कर दी हत्या, 2 फरवरी को मिला शव

पुखराज नायक का पुत्र यश राज नायक 19 जनवरी को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। वह मोटरसाइकिल लेकर गया था लेकिन छुट्टी के बाद वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाशना शुरू किया। जब देर शाम तक घर नहीं आया तो कोतवाली पुलिस की सूचना दी।

पिता पुखराज का आरोप है कि उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी को रसूल पर संदेह जताते अनहोनी की आशंका जताई थी लेकिन कोतवाल ने यह कहकर टरका दिया कि यश कोई दूध पीता बच्चा नहीं है, अपने आप आ जाएगा। 14 दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर 2 फरवरी को यश का शव मिला। आरोपी रसूल के घर के सामने खाली स्थान पर गोबर के ढेर में शव को एक बोरे में बांध कर पटक रखा था।

मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर

सोमवार 5 फरवरी को नागौर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खान के घर पर बुलडोजर चला दिया। संत बलराम दास कॉलोनी स्थित उसके घर को ध्वस्त कर दिया गया।

नागौर जिले में यह पहली कार्रवाई है जब किसी बदमाश के घर बुलडोजर चला है। बबलू खान के तीन कमरे, बाड़े और दीवार को आधे घंटे में तहस नहस कर दिया गाय।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़